सौ महिलाओं ने दिया ऑडिशन
मातृछाया जैन महिला संगठन द्वारा ‘पहचान’ जैन वाइस ऑफ बेंगलूरु सीजन-1 के बाद ‘पहचान’ जैन वाइस ऑफ बेंगलूरु सीजन 2 के लिए शनिवार को चामराजपेट स्थित जिनेश्वर सभागार में रखे गए ऑडिशन में उत्साहित 100 महिलाओं ने प्रस्तुति दी।

बेंगलूरु. मातृछाया जैन महिला संगठन द्वारा ‘पहचान’ जैन वाइस ऑफ बेंगलूरु सीजन-1 के बाद ‘पहचान’ जैन वाइस ऑफ बेंगलूरु सीजन 2 के लिए शनिवार को चामराजपेट स्थित जिनेश्वर सभागार में रखे गए ऑडिशन में उत्साहित 100 महिलाओं ने प्रस्तुति दी। निर्णायत धर्मिलभाई शाह, एकता शाह, शीलू मेहता थे। सीमा बागरेचा ने नवकार वंदना की। मार्गदर्शिका त्रिशला कोठारी ने स्वागत किया। नीलम ललवानी ने रुपरेखा रखी। आडिशन संयोजिका यशी नागोरी ने नियम बताए। निशा सामर ने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में अर्चना शाह, ललिता नागोरी, कांता समदडिय़ा, प्रचार प्रभारी शोभा भामा ने जिम्मेदारी निभाई। अगला ऑडिशन नौ मार्च को होगा।
कृष्णगिरि में रत्नत्रय महोत्सव आज से
कृष्णगिरि. पाश्र्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम कृष्णगिरि में रत्नत्रय महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसका शुभारंभ ४ मार्च को होगा। आचार्र्य मद्विजयप्रेमसुरीश्वर के जन्म शताब्दी वर्ष एवं कृष्णगिरि शक्तिपीठ के प्रमुख यतिवर्य डॉ. वसंतविजय के स्वर्ण जयंती जन्मोत्सव निमित्त तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा।
श्रद्धालुओं को इस दौरान आचार्य के जीवन चरित्र एवं यतिवर्य डॉ. वसंतविजय के साधनामय जीवन पर नाट्य रूपांतरण प्रस्तुति देखने को मिलेगी। महोत्सव में यतिवर्य की निश्रा में पूजा आराधना, भक्ति तथा गुरु गुणानुवाद श्रवण के विशेष
प्रसंग होंगे।
महोत्सव को लेकर कृष्णगिरि तीर्थ धाम को सजाया गया है। तैयारियां अंतिम चरण में हैं। गुरुभक्ति की प्रस्तुतियों के मुख्य आकर्षण ख्यातनाम शास्त्रीय संगीतकार एवं सूफी गजल गायक उस्मान मीर तथा देश-विदेश में अपनी कला का परचम लहराने वाले शिवमणि होंगे। महोत्सव देश के विभिन्न प्रांतों से भक्तों का कृष्णगिरि पहुंचना शुरू हो चुका है। इसके अतिरिक्त अमरीका, लंदन, इटली सहित कई अन्य देशों से भी श्रद्धालु कृष्णगिरि पहुंचेंगे।
वील चेयर पर खेला क्रिकेट
बेंगलूरु. फायरफॉक्स की ओर से एडवेंचर्स बियॉन्ड बैरियर्स के संयुक्त तत्वावधान में ‘एवरी डे एबिलिटी’ अभियान के तहत शनिवार को गुलिमंगला में हुसकुर स्थित आरकेआर स्पोट्र्स मैदान पर वील चेयर क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। आदित्य मुंजल ने बताया कि सुबह नौ बजे शुरू हुए क्रिकेट मैच में वील चेयर पर बैठे विकलांग प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर युवाओं ने विकलांग खिलाडिय़ों का उत्साहवद्र्धन किया।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज