आधी आबादी का टीकाकरण हो तो समझें जीत गए जंग : डॉ. देवी शेट्टी
- डॉ. शेट्टी ने कहा कि वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी खुराक के बाद ही व्यक्ति कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो सकेगा। तब तक बेहद सावधान रहने की जरूरत है।

बेंगलूरु. नारायण हेल्थ सिटी के अध्यक्ष और कार्डियक सर्जन डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी ने भी सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई।
मीडिया से अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारत में आधी आबादी का टीकाकरण हो जाता है तो समझें इस महामारी के खिलाफ हम आधी लड़ाई जीत (Dr. Devi Prasad Shetty has said that half the battle against Covid pandemic will be won if half of the population in India is vaccinated.) गए हैं। अगर टीकाकरण अभियान में शामिल नर्सें हर दिन चार घंटे अतिरिक्त काम करती हैं तो दो महीने में ड्राइव पूरी हो सकती है।
डॉ. शेट्टी ने कहा कि वैक्सीन (Corona Vaccine) की दूसरी खुराक के बाद ही व्यक्ति कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो सकेगा। तब तक बेहद सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन देशों में कोरोना की दूसरी लहर आई उनकी तुलना में कम अस्पताल, चिकित्सक और नर्स होने के बावजूद भारत कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाब रहा।
डॉ. शेट्टी ने कहा कि वैक्सीन की दूसरी खुराक के बाद ही व्यक्ति कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो सकेगा। तब तक बेहद सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने वैक्सीन लगा चुके सभी लोगों से वायरस पर जीत का संकेत देने के लिए वी साइन दिखाने की अपील की।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज