scriptमेरी गलती हो तो फांसी पर लटका दिया जाए : शिक्षा मंत्री | If my mistake is hanged, Education Minister | Patrika News

मेरी गलती हो तो फांसी पर लटका दिया जाए : शिक्षा मंत्री

locationबैंगलोरPublished: Nov 21, 2019 04:18:48 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

इस गलती पर विभाग के पांच अधिकारियों को निलंबित किया गया।

मेरी गलती हो तो फांसी पर लटका दिया जाए : शिक्षा मंत्री

suresh kumar

चामराजनगर. जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूल मेंसार्वजनिक शिक्षा विभाग से छात्रों को वितरित हैंडबुक में डॉ. बीआर आंबेडकर से संंबंधित जो लेख है, इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है।

यदि इस पूरे मामले में कहीं भी उनकी गलती हो तो फांसी पर लटका दिया जाए। उन्होंने बुधवार को कहा कि केवल कुछ स्कूलों में ही हैंड बुक वितरित की गई थी। इसमें आंबेडकर से संबंधित लेख विवादास्पद होने के कारण वापस ले लिया गया।
हैंड बुक प्रिंट करने की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को दी गई थी। सार्वजनक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने हैंड बुक में प्रकाशित लेख को नहीं देखा था। इस गलती पर विभाग के पांच अधिकारियों को निलंबित किया गया।
उन्होंने कहा कि वे जब भी इस जिले का दौरा करते हैं तो उनके खिलाफ दलित और अन्य संगठन धरना देते है। वे आंबेडकर का बहुत सम्मान करते हंै। इस धरने की पीछे राजनीति छिपी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो