बैंगलोर

मेरी गलती हो तो फांसी पर लटका दिया जाए : शिक्षा मंत्री

इस गलती पर विभाग के पांच अधिकारियों को निलंबित किया गया।

बैंगलोरNov 21, 2019 / 04:18 pm

Ram Naresh Gautam

suresh kumar

चामराजनगर. जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूल मेंसार्वजनिक शिक्षा विभाग से छात्रों को वितरित हैंडबुक में डॉ. बीआर आंबेडकर से संंबंधित जो लेख है, इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है।
यदि इस पूरे मामले में कहीं भी उनकी गलती हो तो फांसी पर लटका दिया जाए। उन्होंने बुधवार को कहा कि केवल कुछ स्कूलों में ही हैंड बुक वितरित की गई थी। इसमें आंबेडकर से संबंधित लेख विवादास्पद होने के कारण वापस ले लिया गया।
हैंड बुक प्रिंट करने की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को दी गई थी। सार्वजनक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने हैंड बुक में प्रकाशित लेख को नहीं देखा था। इस गलती पर विभाग के पांच अधिकारियों को निलंबित किया गया।
उन्होंने कहा कि वे जब भी इस जिले का दौरा करते हैं तो उनके खिलाफ दलित और अन्य संगठन धरना देते है। वे आंबेडकर का बहुत सम्मान करते हंै। इस धरने की पीछे राजनीति छिपी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.