उन्होंने कहा कि सिद्धरामय्या एक Tiger की तरह हैं। उन्होंने Tipu Sultan जयंती आयोजित करने विधानसौधा का बेंक्वेट हॉल दिया था। अल्पसंख्यक कल्याण के लिए आवंटित अनुदान 200 करोड़ से बढ़ा कर 3,200 करोड़ रुपए किया। अल्पसंख्यकों के लिए शादी भाग्या और अन्य कई तरह की योजनाएं शुरू कीं।
जमीर ने कहा कि वे अपनी बातों पर कायम हैं। प्रदेश में मुसलमानों की जनसंख्या 1.25 करोड़ और वोक्कालिगा की जनसंख्या 80 लाख है। Shivakumarswamy में हिम्मत है तो वे घोषित करें कि उन्हें मुसलमानों के समर्थन की जरूरत नहीं।
मुझे नहीं मिला कोई नोटिस : जमीर
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या समर्थक कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान ने पार्टी की ओर से मिली सख्त चेतावनी पर कहा कि उन्हें ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है। उन्हें इसकी जानकारी सिर्फ मीडिया के माध्यम से मिली है। वे अभी यात्रा कर रहे हैं और वे बेंगलूरु लौटने के बाद इस पर गौर करेंगे।
पार्टी के अनुशासन और विचारधारा की लक्ष्मण रेखा की याद दिलाते हुए प्रदेश मामलों के प्रभारी और कांग्रेस महासचिव Randeep Singh Surjewala ने खान को एक पत्र में कहा है कि उनका हालिया बयान पूरी तरह से अनुचित और अनावश्यक है। जमीर खान ने कहा च्मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है। मैंने इसे केवल मीडिया में देखा है और यह नोटिस नहीं एक एक पत्र है। मैं अभी यात्रा कर रहा हूं। पत्र देखे बिना मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता।। बाद में चित्रदुर्ग की यात्रा करूंगा। बेंगलूरु लौटने पर मैं देखूंगा क्या करना है।ज् यह पूछे जाने पर कि प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार उनके बारे में किसी भी बात पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं, उन्होंने कहा, वह अध्यक्ष हैं। बड़े आदमी है प्रतिक्रिया करने के लिए उनके पास क्या है।
उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि च्मैंने इसके बारे में मीडिया के माध्यम से देखा है। मुझे जानकारी मिली है। जो भी कार्रवाई होगी, वह करेंगे।ज् गौरतलब है कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान मचा हुआ है। पार्टी दो खेमों में बंट गई है और दोनों पक्षों की ओर से अपने नेता के पक्ष में बयानबाजी की जा रही है।