scriptIf you have money, help the needy: Sadhvi Bhavyagunashree | पैसा हो तो जरूरतमंद का सहयोग करें: साध्वी भव्यगुणाश्री | Patrika News

पैसा हो तो जरूरतमंद का सहयोग करें: साध्वी भव्यगुणाश्री

locationबैंगलोरPublished: Mar 17, 2023 01:16:02 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

धर्मसभा का आयोजन

पैसा हो तो जरूरतमंद का सहयोग करें: साध्वी भव्यगुणाश्री
पैसा हो तो जरूरतमंद का सहयोग करें: साध्वी भव्यगुणाश्री
बेंगलूरु. विमलनाथ जैन मंदिर जिनकुशल सूरी दादावाड़ी, बसवनगुडी में साध्वी भव्यगुणाश्री ने कहा कि आपके पास घर की तिजोरी एव बैंक लाॅकर में जो पैसा पड़ा है या आपने अनेकों मकान एव जमीन खरीदने में लगाया है वह पैसा आपका नहीं है उसमें से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को देकर सहयोग कर इस दुनिया से आप चले गए तो वह पैसा आपका है। अगले जन्म में आपको किसी के सामने पैसों के लिए हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी। आपने जो पैसा किसी जरूरतमंद को पिछले जन्म में दिया था। वह पैसा हजारों गुना लौटकर अगले जन्म में आपके पास आएगा ही। इसमें किसी को सन्देह नहीं होना चाहिए। जो पैसा आपकी तिजोरी एव बैंक लाॅकर में रह गया, मकान- जमीन खरीदने में लगा दिया वह पैसा अगले जन्म में आपके पास बिल्कुल भी नहीं आएगा इसमें भी सन्देह नहीं होना चाहिए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.