निगम के सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर दंड प्रक्रिया संहिता जून 2020 के अन्तर्गत कार्रवाई की चेतावनी दी है। ‘सुंदर बेंगलूरु और सारे जहां से अच्छाÓ ने जन जागरूकता बढ़ाने के लिए “स्पैंकिंग अभियान” के साथ भागीदारी की है।केएसआरटीसी केम्पेगौड़ा बस स्टेशन के संभागीय अधीक्षक एस.आर. चंद्रशेखर ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकें और स्वच्छता को वरियता दें। इस अवसर पर निगम के पया्रवरण अधिकारी सतीश, सुंदर बेंगलूरु टीम की संस्थापक श्रीश्री राजा नरसिम्हन और प्रीति राजा और रोटरी क्लब प्रभु काशीनाथ ने लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता पुनीत राजकुमार का एक वीडियो संदेश दिखाया गया।