scriptनदी में मत्स्याखेट रोकने के दौरान हुआ हमला | Illegal fishing : forest guard goes missing | Patrika News

नदी में मत्स्याखेट रोकने के दौरान हुआ हमला

locationबैंगलोरPublished: Apr 25, 2020 11:28:31 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– एक वनकर्मी की मौत, दूसरे की तलाश

Tamil Nadu: Rs 300 crore allotted for deep sea fishing , chennai

Tamil Nadu: Rs 300 crore allotted for deep sea fishing , chennai

मैसूरु. कर्नाटक वन विभाग ने शनिवार को पुष्टि की कि बंडीपुर टाइगर रिजर्व (Bandipur Tiger Reserve) में अवैध मछली पकडऩे के लिए डाले जाल हटाने के अभियान के दौरान एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा लापता है।

बंडीपुर टाइगर रिजर्व के निदेशक टी. बालचंद्र ने शनिवार को बताया कि महेश (26) की मौत हो गई। शिवशंकर (33) लापता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात काबिनी नदी में मछली पकडऩे के बारे में जानकारी मिली थी।

उप वन रेंज अधिकारी कुमारस्वामी (Kumarswamy) के नेतृत्व में दल वहां पहुंचा तो पानी में जाल दिखा लेकिन कोई व्यक्ति नहीं मिला। दल ने जाल निकालना शुरू कर दिया। जाल लगाने वाले दूसरी ओर घात लगाए बैठे थे। कई छोटी नौकाओं में आए एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने वन विभाग के अमले पर अचानक हमला बोल दिया। संख्या में कम होने के कारण वनकर्मी पीछे हट गए लेकिन उनकी नौका पलट गई।

नौका में सवार गार्डों में से केवल एक महादेव पानी में तैर कर सुरक्षित लौटने में कामयाब रहा। लेकिन दो अन्य ऐसा नहीं कर सके। उनमें से एक महेश का शव बरामद हो गया जबकि शिवकुमार लापता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो