scriptरोशन बेग ने कराई थी मंसूर से देशपांडे की मुलाकात | IMA Fraud News | Patrika News

रोशन बेग ने कराई थी मंसूर से देशपांडे की मुलाकात

locationबैंगलोरPublished: Jun 18, 2019 01:22:52 am

Submitted by:

Rajendra Vyas

राजस्व मंत्री आर.वी. देशपांडे ने स्वीकार किया कि एक अच्छे नागरिक और उद्यमी के रूप में कराई थी मुलाकात

IMA

रोशन बेग ने कराई थी मंसूर से देशपांडे की मुलाकात

बेंगलूरु. राजस्व मंत्री आर.वी. देशपांडे ने सोमवार को स्वीकार किया कि आइएमए संस्था के प्रमुख मंसूर खान को कांग्रेस विधायक रोशन बेग विधानसौधा में उनसे मिलवाने लाए थे। बेग ने कहा था कि वे उनके विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले अच्छे नागरिक और उद्यमी हैं। पुलिस के कारण उनका कारोबार ठप पड़ गया है लिहाजा उनकी सहायता की जाए। देशपांडे ने इस बात से साफ इनकार किया कि उन्होंने या उनके विभाग ने मंसूर की कोई सहायता की थी। उन्होंने कर्नाटक प्रोटेक्शन ऑफ इन्टरेस्ट ऑफ डिपोजिटर्स इन फायनेंशियल इंस्टीट्यूशन एक्ट (केपीआइडी) में आवश्यक संशोधन को सही बताते हुए ऐसा करने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि आई मॉनिटरी एडवाइजरी (आइएमए) कंपनी के मालिक मोहम्मद मंसूर खान अरबों रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गया है। इससे हजारों की संख्या में निवेशक परेशान हैं। शहर के शिवाजीनगर क्षेत्र के लेडी कर्जन रोड स्थित कंपनी के मुख्यालय पर ताला लगाया गया है। इस भवन की सुरक्षा के लिए कर्नाटक सशस्त्र पुलिस की एक टुकड़ी तैनात की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो