scriptबेंगलूरु में पेट्रोल की कीमत 83 रुपए से ज्यादा : पांच साल पहले वाली स्थिति | in bengaluur petrol cost more than rs 83 per liter | Patrika News
बैंगलोर

बेंगलूरु में पेट्रोल की कीमत 83 रुपए से ज्यादा : पांच साल पहले वाली स्थिति

14 सितम्बर 2013 को शहर में पेट्रोल की कीमत 83.35 रुपए प्रति लीटर थी जबकि 16 जनवरी 2011 को शहर में एक लीटर पेट्रोल मिलता था

बैंगलोरSep 10, 2018 / 01:51 am

कुमार जीवेन्द्र झा

petrol pump

बेंगलूरु में पेट्रोल की कीमत 83 रुपए से ज्यादा : पांच साल पहले वाली स्थिति

बेंगलूरु. बेंगलूरु में पेट्रोल की कीमत लगभग पांच साल पहले वाली स्थिति में आ चुकी है। 24 मई 2012 को 80.24 रुपए (राज्य कर सहित) प्रति लीटर थी। यह पहला मौका था जब शहर में पेट्रोल की कीमत ने ८० का आंकड़ा छुआ था।
करीब पांच साल पहले 14 सितम्बर 2013 को शहर में पेट्रोल की कीमत 83.35 रुपए प्रति लीटर थी जबकि 16 जनवरी 2011 को शहर में एक लीटर पेट्रोल मिलता था। डीजल की कीमत 01 सितम्बर 2013 को शहर में 56.10 रुपए प्रति लीटर थी। 14 सितम्बर 2012 को शहर में डीजल ने 50 का आंकड़ा छुआ था जब 60.13 रुपए (राज्य कर सहित) वृद्धि के साथ कीमत 51.24 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। 13 मई 2014 को डीजल का भाव शहर में 61.33 रुपए प्रति लीटर था। 25 जुलाई 2011 को शहर में एक लीटर डीजल सिर्फ 46.06 रुपए में मिलता था। बेंगलूरु में रविवार को पेट्रोल 83.12 रुपए प्रति लीटर तो डीजल लगभग 74.95 रुपए प्रति लीटर तक जा पहुंचा। फिलहाल कीमतों में गिरावट के कोई संकेत नहीं है। केंद्र और राज्य सरकारों के दखल के बिना राहत की उम्मीद नहीं और कोई भी इसके लिए तैयार नहीं।
blr disel petrol rate
बस किराए में बढ़ोतरी पर अगले सप्ताह हो सकता है फैसला : तमण्णा
बेंगलूरु. राज्य के परिवहन मंत्री डी.सी. तमण्णा ने एक बार फिर से दोहराया है कि पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को किराए में बढ़ोतरी करना अनिवार्य हो गया है और विभाग ने बस किराए में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है। तमण्णा ने रविवार को मंड्या जिले के मद्दूर तालुक के मादनायकनहल्ली में कहा कि निगम को पिछले तीन माह में 180 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। अगले सप्ताह में ही मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के साथ विचार विमर्श करके किराया बढ़ाने के संबंध में अंतिम निर्णय किया जाएगा। ईंधन के दाम बढऩे के कारण केएसआरटीसी, बीएमटीसी सहित सभी निगमों के बस किराए को बढ़़ाने के सिवा सरकार के पास अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो