scriptमेवाड़ के लोग समाजसेवा में अग्रणी: सिरोया | Inauguration of Acharya Bhikshu Sabhagar | Patrika News
बैंगलोर

मेवाड़ के लोग समाजसेवा में अग्रणी: सिरोया

आचार्य भिक्षु सभागार का उद्घाटन

बैंगलोरJul 09, 2019 / 12:17 am

Rajendra Vyas

Bhikshu Sabhagar

मेवाड़ के लोग समाजसेवा में अग्रणी: सिरोया

बेंगलूरु. आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ सेवा केन्द्र चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कुम्बलगोडु स्थित चेतना केन्द्र में नव निर्मित आचार्य भिक्षु सभागार का उद्घाटन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मि_ालाल मांडोत परिवार ने सभागार का उद्घाटन किया। इसके बाद आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। चेतना केन्द्र के अध्यक्ष सोहनलाल मांडोत ने कहा कि आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास से पूरे बेंगलूरु में खुशी का माहौल है। आचार्य के चातुर्मास के उपलक्ष में चेतना केन्द्र परिसर में निर्मित भवनों एवं अन्य स्थलों में सहयोग के लिए सभी सहयोगियोंं का आभार जताया। बहादुर सेठिया ने कोई कारण होगा… कविता के माध्यम से सभी को भावविभोर किया। तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष कन्हैयालाल गिरिया ने कहा कि चेतना केन्द्र में निर्मित भवन चातुर्मास में अत्यंत उपयोगी साबित होंगे। चातुर्मास बाद भी यह समाज के लिए बहुपयोगी बने रहेंगे। प्रेम चावत ने कहा कि मदारिया क्षेत्र के लोग हर क्षेत्र में अग्रणी रहे हैं।
मुख्य अतिथि लहरसिंह सिरोया ने कहा कि मेवाड़ के लोगों ने अनेक क्षेत्रों में अपना नाम किया इसी के तहत बेंगलूरु में भी कई लोग मेवाड़ का नाम रोशन कर रहे हैं। मेवाड़ का तेरापंथ संघ में विशेष सहयोग रहा। मेवाड़ के लोगों ने आचार्य भिक्षु की कई वर्षो तक सेवा की। यह समूचे मेवाड़ के लिए गर्व का विषय है कि मांडोत परिवार ने भवन का निर्माण कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। सोहनराज मांडोत की सराहना करते हुए कहा कि समाज एवं राजनीति के क्षेत्र में समय-समय पर उनसे प्रेरणा मिलती है। ललित मांडोत ने आभार व्यक्त किया। करते हुए कहा कि चेतना केन्द्र ट्रस्ट मंडल ने उनके परिवार को मौका दिया। कार्यक्रम में पुखराज मेहता, कुन्दनमल गन्ना, बंशीलाल पितलिया, लादुलाल बाबेल, उत्तमचंद गन्ना, सुभाषचंद बोहरा, पुखराज श्रीश्रीमाल, मदनलाल बरमेचा, रतनचंद सिरोया सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। ट्रस्ट की ओर से सभी अतिथियों एवं मांडोत परिवार को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। सुरेश दक एवं राजेश चावत ने सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन भूपेन्द्रकुमार मुथा ने किया।

Hindi News / Bangalore / मेवाड़ के लोग समाजसेवा में अग्रणी: सिरोया

ट्रेंडिंग वीडियो