scriptदिन में आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्रों का उद्घाटन | Inauguration of Acharya Mahapragya Pragya Kendras on the day | Patrika News

दिन में आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्रों का उद्घाटन

locationबैंगलोरPublished: Mar 01, 2021 08:34:21 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

शाम को “एक शाम भिक्षु के नाम” भक्ति कार्यक्रम

दिन में आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्रों का उद्घाटन

दिन में आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्रों का उद्घाटन

बेंगलूरु. तेरापंथ युवक परिषद, बेंगलूरु की ओर से होसकोटे व जैन फाम्र्स में रविवार को दिन में 2 आचार्य महाप्रज्ञ “प्रज्ञा केंद्र” का उद्घाटन किया गया। शाम को एक शाम भिक्षु के नाम भक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दोनों ही आयोजन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी की उपस्थिति व तेयुप बेंगलूरुअध्यक्ष विनोद मूथा के नेतृत्व में हुए। अभातेयुप व तेयुप, बेंगलूरु की टीम सुबह 9:00 बजे होसकोटे तहसील के तावरेकेरे गांव में स्थित गवर्नमेंट मीडियम हाई स्कूल पहुंची। स्कूल के एक प्रांगण में तेयुप बेंगलूरु द्वारा सभी धर्म के चारित्र आत्माओं के विहार ब्रह्मण में विश्राम के लिए आचार्य महाप्रज्ञ “प्रज्ञा केंद्र” का उद्घाटन समारोह आयोजित किया। स्वागत अध्यक्ष विनोद मूथा ने किया। संयोजक सुधीर पोखरण ने प्रज्ञा केंद्र की विस्तृत जानकारी दी।
दिन में आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्रों का उद्घाटन
उद्घाटन जैन संस्कारक दिनेश मरोठी एवं कमलेश झबक द्वारा जैन संस्कार विधि से हुआ। मधु, विमल, चिराग, यश कटारिया परिवार का उद्घाटन के रूप में सहभागिता रही। सहमंत्री विमल धारीवाल ने सभी का आभार जताया। तेयुप की टीम दोपहर 1:30 बजे मालूर रोड स्थित जैन फाम्र्स पहुंची। सहसंयोजक विनय बैद ने प्रज्ञा केंद्र की जानकारी दी। जैन संस्कार विधि द्वारा भारत के सबसे बड़े प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन किया गया। मंगलचंद, पवन कुमार, दर्शन कुमार संचेती परिवार की सहभागिता रही। आभार सहमंत्री भावेश मालु ने जताया। राकेश दुधोरिया एवं अभिषेक कावडिय़ा का जैन संस्कारक के रूप में विशेष सहयोग रहा।

दिन में आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्रों का उद्घाटन
शाम सात बजे प्रिंसेस गोल्फ प्रांगण में गायक कमल सेठिया ने “एक शाम भिक्षु के नाम” भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। तेयुप बेंगलूरु की भजन मंडली प्रज्ञा संगीत सुधा ने मंगलाचरण किया। अध्यक्ष विनोद मूथा ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया । इस अवसर पर दानदाताओं का सम्मान किया गया। कमल सेठिया द्वारा भक्तांबर स्त्रोत, प्रभु पाश्र्वनाथ, भिक्षु स्वामी व तेरापंथ धर्म संघ के प्रख्यात गीतों की मधुर प्रस्तुति दी । पूरा प्रांगण कमल के मधुर गीतों से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन मंत्री प्रसन्न धोका व उपाध्यक्ष दीपक बाबेल ने किया ।
कार्यक्रमों में महासभा सहमंत्री प्रकाश लोढ़ा, अभातेयुप महामंत्री मनीष दफ्तरी, कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरणा, पूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया, अभातेयुप कार्यकारिणी टीम, तेरापंथ युवक परिषद विजय नगर, राजराजेश्वरी नगर, राजाजीनगर, टी. दासरहल्ली, एचबीएसटी के मंत्रिमंडल व सदस्यगण, तेयुप बेंगलूरु व कार्यकारिणी सदस्य, बेंगलूरु सभा ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम चंद मूथा, सभा अध्यक्ष सुरेश दक, प्रकाश बाबेल व रमेश बाबेल, रमेश दक उपस्थित रहे।
दिन में आचार्य महाप्रज्ञ प्रज्ञा केंद्रों का उद्घाटन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो