आयकर का छापा : सूने फ्लैट में बाक्सों में बंद मिले 42 करोड़ रुपए
बैंगलोरPublished: Oct 14, 2023 12:57:46 am
आरटी नगर के पास आत्मानंद कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में देर रात की गई छापेमारी के दौरान 42 करोड़ रुपये की नकदी मिली। बिस्तर के नीचे 23 बक्सों में 42 करोड़ रुपये मूल्य के 500 रुपये के नोट रखे हुए थे।
बेंगलूरु. आयकर विभाग को यहां एक बंद पड़े फ्लैट में करोड़ों रुपए की नकदी बॉक्सों में रखी मिली है। आयकर अधिकारी मामले के सिलसिले में एक पूर्व महिला पार्षद और उसके पति से पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।