scriptदेश मेें कोरोना से मरने वाले पहले मरीज की बेटी ने जीती जिंदगी की जंग | india first corona victim daughter win life battles, return home | Patrika News

देश मेें कोरोना से मरने वाले पहले मरीज की बेटी ने जीती जिंदगी की जंग

locationबैंगलोरPublished: Mar 31, 2020 12:43:46 pm

Submitted by:

Jeevendra Jha

स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
कर्नाटक में कोरोना को अभी तक सात मरीजों ने दी मात
दो दिन मेें दो मरीजों को मिली छुट्टी

 

1800x1200_coronavirus_1_1.jpg
बेंगलूरु. देश मेंं कोरोना Corona virus से मौतों और मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच एक सुखद खबर आई है। कोरोना के कारण मरने वाले पहले व्यक्ति की बेटी ने कोरोना से जिंदगी की जंग जीत ली है। पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कर्नाटक में कोरोना को मात देनी वाली यह महिला सातवीं मरीज है। पिछले दो दिनों में दो मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में अभी तक कोरोना के 91 मरीजों की पुष्टि हुई है जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। बाकी 82 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
देश में कोरोना से पहली मौत 10 मार्च को हुई थी। दुबई से लौटे 76 वर्षीय कलबुर्गी निवासी बुजुर्ग (मरीज पी-6) की मौत के दो दिन बाद कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। चार दिन बाद 16 मार्च को वृद्ध की 45 वर्षीय बेटी (मरीज पी-7) के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। अगले दिन वृद्ध का सबसे पहले इलाज करने वाले एक स्थानीय 63 वर्षीय चिकित्सक (मरीज पी-9) के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। देश में कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सक के संक्रमित होने का यह पहला मामला था।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण की पुष्टि के बाद कलबुर्गी के अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा था। मरीज पी-7 को स्वस्थ्य होने और तय मानकों के मुताबिक चिकित्सकीय परीक्षण की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हालांकि, उसे अभी निगरानी में रखा जाएगा। कलबुर्गी जिले में सिर्फ तीन मरीजों की पुष्टि हुई थी और अब सिर्फ एक मरीज ही अस्पताल में है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन 82 में से 81 मरीजों की स्थिति स्थिर है। एक मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो