scriptInspection of Yelahanka-Devanahalli-Chickballapur section | यलहंका-देवनहल्ली-चिकबल्लापुर खंड का निरीक्षण | Patrika News

यलहंका-देवनहल्ली-चिकबल्लापुर खंड का निरीक्षण

locationबैंगलोरPublished: Mar 21, 2022 07:59:01 am

Submitted by:

Yogesh Sharma

सौ किलोमीटर प्रति घंटा से दौड़ी निरीक्षण ट्रेन

यलहंका-देवनहल्ली-चिकबल्लापुर खंड का निरीक्षण
यलहंका-देवनहल्ली-चिकबल्लापुर खंड का निरीक्षण
बेंगलूरु. रेलवे संरक्षा आयुक्त ने यलहंका-देवनहल्ली-चिक्कबल्लापुर और सिवाड़ी-ओमालूर सेक्शनों के विद्युतीकरण का निरीक्षण किया। रेलवे संरक्षा आयुकत दक्षिण सर्कल एके राय ने नए विद्युतीकृत यलहंका-देवनहल्ली-चिकबल्लापुर खंड (45 आरकेएम) का 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वैधानिक निरीक्षण और गति परीक्षण किया। शनिवार और रविवार को सिवाड़ी-ओमालूर सेक्शन (44.67 आरकेएम, सिंगल लाइन) पर। बाद के खंड में, 80 किमी प्रति घंटे की पूर्ण अनुभागीय गति पर गति परीक्षण भी किया गया था। पूर्व खंड में विद्युतीकरण कार्य केंद्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन द्वारा किया गया। जबकि बाद में रेल विकास निगम लिमिटेड के विद्युतीकरण प्रभाग द्वारा किया गया था। दपरे के महाप्रबंधक संजीव किशोर ने कहा कि इन खंडों के विद्युतीकरण को मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, और लक्ष्य पर होने पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की। इस दौरान प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता जयपाल सिंह और मंडल रेल प्रबंधक बेंगलूरु श्याम सिंह सहित दपरे विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.