scriptसाहित्य सम्मेलन की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश | Instructions for preparing action plan for literature conference | Patrika News

साहित्य सम्मेलन की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

locationबैंगलोरPublished: Nov 14, 2018 11:11:04 pm

जिलाधिकारी दीपा चोळन ने कन्नड़ साहित्य सम्मेलन की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

साहित्य सम्मेलन की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

साहित्य सम्मेलन की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश

हुब्बल्ली. जिलाधिकारी दीपा चोळन ने कन्नड़ साहित्य सम्मेलन की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आयोजन के लिए गठित 15 विविध उप समितियों को 17 नवम्बर के भीतर सभाएं आयोजित कर उसकी रिपोर्ट सौंप देनी चाहिए।


जिलाधिकारी धारवाड़ में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभा भवन में विविध समितियों के पदाधिकारियों की पूर्व तैयारी सभा की अध्यक्षता करते हुए बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि आगामी 4,5 तथा 6 जनवरी को धारवाड़ में 8 4वां अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन आयोजित करने के लिए 15 उप समितियों का गठन किया गया है। जन प्रतिनिधि, कन्नड़ साहित्य परिषद के प्रतिनिधि तथा अधिकारी इन समितियों में हैं। जिला प्रभारी मंत्री एवं स्वागत समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में शीघ्र ही एक और बैठक बुलाई जाएगी।


जिलाधिकारी दीपा ने कहा कि सम्मेलन की सफलता के लिए सभी समितियों के पदाधिकारियों को अपने कत्र्तव्यों को सक्षम रूप से निभाना जरूरी है। उप समितियों को जनप्रतिनिधियों को अध्यक्ष के तौर पर तथा विविध विभागों के अधिकारियों को कार्याध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्याध्यक्ष जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर उप समितियों की सभा आयोजित करनी चाहिए। समिति के गतिविधियों तथा सलाहों को क्रियायोजना या प्रस्ताव के रूप में या मुख्य समिति को सौंपना चाहिए। सम्मेलन की तैयारी के लिए कई सभाओं में चर्चा की गई है।


वाट्सअप गु्रप बनाकर संपर्क में रहें
जिलाधिकारी ने कहा कि उप समितियों को अपने सदस्यों का वाट्स गु्रप बनाकर निरंतर संपर्क में रहना चाहिए। किसी भी बात को लेकर जानकारी की जरूरत पडऩे पर तुरंत मुख्य समिति या स्वागत समिति को संपर्क कर उसका समाधान करना चाहिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बी.सी. सतीश ने कहा कि स्टेज कार्यक्रम, आमंत्रण पत्र तैयार करने को लेकर सभी कार्य शिष्ठाचार अनुसार होने चाहिए। पिछले सम्मेलन तथा सरकार के अन्य वृहद कार्यक्रमों की जिम्मेदारी निभा चुके अधिकारी अपने अनुभव के आधार पर सलाह देेें। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक जी. संगीता, महानगर उप पुलिस आयुक्त बी.एस. नेमगौड़ा, अपर जिलाधिकारी इब्राहिम मैगूर, उप वन संरक्षण अधिकारी महेश कुमार, जिला पंचायत उप सचिव एस.जी. कोरवर, उप विभागाधिकारी मोहम्मद जुबेर, हुब्बल्ली-धारवाड़ महा नगर निगम आयुक्त शकील अहमद समेत विविध विभागों के अधिकारी, जिला कन्नड़ साहित्य परिषद पदाधिकारी सभा में उपस्थित थे।

सम्मेलन की विभिन्न समितियां
विधान परिषद सभापति बसवराज होरट्टी स्वागत समिति के गौरव अध्यक्ष होंगे। जिला प्रभारी मंत्री आर.वी. देशपांडे स्वागत समिति के अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी दीपा चोळन कार्याध्यक्ष होंगी। अपर जिलाधिकारी इब्राहिम मैगूर आवास एवं परिवहन समिति के कार्याध्यक्ष। हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम आयुक्त शकील अहमद आहार समिति के कार्याध्यक्ष होंगे। इसी प्रकार महानगर निगम राजस्व विभाग के उप आयुक्त स्वच्छता समिति के कार्याध्यक्ष। महा नगर उप पुलिस आयुक्त बी.एस. नेमगौड़ा शोभायात्रा समिति के कार्याध्यक्ष।

धारवाड़ आबकारी विभाग अधीक्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यकारी समिति के कार्याध्यक्ष। लोक निर्माण एवं बंदरगाह विभाग के अधीक्षक अभियंता स्टेज के कार्यकारी समिति के कार्याध्यक्ष। सूचना विभाग के वरिष्ठ सहायक निदेशक होंगे प्रचार समिति के कार्याध्यक्ष। सार्वजनिक शिक्षा विभाग के अपर आयुक्त होंगे पंजीयन समिति के कार्याध्यक्ष। किम्स हुब्बल्ली के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी होंगे वाणिज्य स्टॉल समिति के कार्याध्यक्ष।

हेस्कॉम हुब्बल्ली के अधीक्षक अभियंता होंगे अलंकार (सजावट) समिति के कार्याध्यक्ष। सहकारिता संघ धारवाड़ के उप प्रबंधक होंगे महिला समिति के कार्याध्यक्ष। रायपुर स्थित धारवाड़ जिला औध्योगिक केन्द्र के निदेशक, पुस्तक प्रदर्शनी एवं बिक्री स्टॉल समिति के कार्याध्यक्ष तथा कर्नाटक विश्वविद्यालय धारवाड़ के रजिस्ट्रार होंगे स्वयंसेवकों के प्रभारी समिति के कार्याध्यक्ष रहेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो