scriptIrregularities in elections: High Court summoned HD Revanna | चुनाव में अनियमितताएं : एचडी रेवण्णा हाई कोर्ट में तलब | Patrika News

चुनाव में अनियमितताएं : एचडी रेवण्णा हाई कोर्ट में तलब

locationबैंगलोरPublished: Sep 05, 2023 12:04:24 am

Submitted by:

Sanjay Kumar Kareer

उच्च न्यायालय ने वकील और होले नरसीपुर से पराजित भाजपा उम्मीदवार देवराजेगौड़ा द्वारा दायर आपत्ति याचिका की सुनवाई के दौरान समन जारी किया।

hd revanna
बेंगलूरु. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कथित चुनावी अनियमितताओं के लिए विधायक को अयोग्य ठहराने की मांग वाली एक याचिका के आधार पर सोमवार को जद-एस के वरिष्ठ नेता और होले नरसीपुर विधायक एचडी रेवण्णा को समन जारी किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.