चुनाव में अनियमितताएं : एचडी रेवण्णा हाई कोर्ट में तलब
बैंगलोरPublished: Sep 05, 2023 12:04:24 am
उच्च न्यायालय ने वकील और होले नरसीपुर से पराजित भाजपा उम्मीदवार देवराजेगौड़ा द्वारा दायर आपत्ति याचिका की सुनवाई के दौरान समन जारी किया।
बेंगलूरु. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कथित चुनावी अनियमितताओं के लिए विधायक को अयोग्य ठहराने की मांग वाली एक याचिका के आधार पर सोमवार को जद-एस के वरिष्ठ नेता और होले नरसीपुर विधायक एचडी रेवण्णा को समन जारी किया।