scriptजीवन में लक्ष्य का होना जरूरी है | It is important to have goals in life | Patrika News

जीवन में लक्ष्य का होना जरूरी है

locationबैंगलोरPublished: May 26, 2020 04:56:21 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

श्रवणबेलगोला की ओर पदयात्रा

जीवन में लक्ष्य का होना जरूरी है

जीवन में लक्ष्य का होना जरूरी है

मैसूरु. श्रीरंगपट्टण मेंं विराजित साध्वी डॉ. कुमुदलता ने कहा कि हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में सफल बनना चाहता है। हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता हासिल करते हुए यश, धन, इज्जत चाहता है। लेकिन यह सब बिना श्रम किए पाने की चाहत रखता है। परंतु ऐसा होता नहीं है, जिंदगी में कभी भी किसी को बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता। सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। सफलता का पहला पायदान है जीवन में लक्ष्य को निर्धारित करना। बिना लक्ष्य निर्धारण जिंदगी का अनमोल समय यूं ही व्यर्थ हो जाएगा। कोरोना वायरस के चलते हर व्यक्ति घर में बैठे कुछ ना कुछ सोचता रहता है। सभी से यही कहना है कि आप घर में रहकर सही सोच के साथ सही लक्ष्य निर्धारित करें। इस दौरान मानमल दरला, महेन्द्र दरला, विनोद दरला, मनोज कोठारी सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।
मैसूरु.रक्तदान महादान गोभक्त संगठन की ओर से शहर के बाहरी रिंग रोड ज्वालामुखी मंदिर के पास उतनहल्ली गांव तथा विजयनगर में राजस्थान, गुजरात, तथा स्थानीय लोगो को राशन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष करमाराम सीरवी,सचिव देवेंद्र परिहारिया व सदस्य चिरंजीलाल कुमावत, विरमाराम माली, हनुमानराम कुमावत उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो