जैन सामायिक फेस्टिवल बैनर का अनावरण
भगवान महावीर की साधना का आधार है सामायिक: साध्वी अणिमाश्री

बेंगलूरु. गांधीनगर तेरापंथ भवन में साध्वी अणिमाश्री एवं साध्वी डॉ मंगल प्रज्ञा के सान्निध्य में गांधीनगर तेरापंथ युवक परिषद बेंगलूरु के तत्वाधान में जैन सामयिक फेस्टिवल बैनर का अनावरण किया गया।
साध्वी अणिमाश्री ने कहा कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित जैन सामायिक फेस्टिवल का कार्यक्रम तीन जनवरी को होगा। तेरापंथ युवक परिषद, बेंगलूरु इस कार्यक्रम को संपूर्ण जैन समाज के साथ मिलकर करने की तैयारियों में लगा है। उन्होंने कहा कि सामायिक अध्यात्म का महत्वपूर्ण अनुष्ठान और भगवान महावीर की साधना का आधार स्तंभ है।
साध्वी मंगलप्रज्ञा ने कहा कि व्यक्ति अपने विवेक एवं अपनी अंतर्दृष्टि से आत्म विश्लेषण करके ही समता की साधना के पथ पर गतिमान हो सकता है। साध्वी शौर्य प्रभा ने विचार व्यक्त किए। अभातेयुप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरना ने अधिकतम सामायिक करने का आह्वान किया। महासभा के सह मंत्री प्रकाश लोढ़ा, अध्यक्ष विनोद मुथा, महिला मंडल अध्यक्ष शांति सकलेचा ने विचार व्यक्त किए।
संचालन मंत्री प्रसन्न धोका ने किया। समारोह में सभा उपाध्यक्ष महावीर धोका, कोषाध्यक्ष बाबूलाल बाफना, गीतिका सेठिया, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल चिप्पड़, गदग के वरिष्ठ श्रावक कांतिलाल भंसाली, उपाध्यक्ष अरविंद सिंघी, सहमंत्री विमल धारीवाल सहित तेयुप के पदाधिकारी, फेस्टिवल संयोजक जितेन्द्र धोका, सह संयोजक मनोज पोखरना आदि उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Bangalore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज