समापन समारोह में स्वाध्याय संघ के अध्यक्ष मोहनराज अखावत के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों में मंत्री सुरेशचंद गुलेछा, संयोजक शांतिलाल बोहरा, मीठालाल पटवा, शांतिलाल डुंगरवाल, नवरतनमल भंसाली, जवेरीमल पालगोता, भरतजी सांखला, दिनेशजी खींचा, मनोहर श्रीश्रीमाल, पारसमल सालेचा, विमलचंद धारीवाल, अभयजी बांठिया तथा सरोज बाई पुनमिया एवं सहयोगी सदस्यों की उपस्थिति में स्वाध्याय संघ द्वारा सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया।
शिविर संचालन में सभी स्थानीय संघों, युवक मण्डलों, महिला मंडलों तथा पाठशालाओं के पदाधिकारियों तथा सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ।
शिविर संचालन में सभी स्थानीय संघों, युवक मण्डलों, महिला मंडलों तथा पाठशालाओं के पदाधिकारियों तथा सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ।
शूले में जैन धार्मिक बाल शिविर समापन
बेंगलूरु. शूले में महावीर जैन भवन में आयोजित शिविर में 50 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। जैन धार्मिक ज्ञान अभ्यास शूले महिला मंडल ने अध्यापन कार्य किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अभा साधुमार्गी संघ के वरिष्ठ श्रावक सज्जनराज चोपडा, यशवंतराज सांखला, सुरेश चंद खींचा, स्वाध्यायी जयदीप लोढा एवं दिनेश खींचा उपस्थित रहे। शिविरार्थियों के साथ ही अध्यापिका शीतल गादिया एवं तारा सांखला ने शिविर के अनुभव सुनाए। शिविर मे सेवा देने वाले आनंद शर्मा का सम्मान किया गया। डॉ. बी रमेश गादिया ने मंगल पाठ सुनाया। संचालन शूले जैन संघ के मंत्री मनोहरलाल बंब ने किया।
बेंगलूरु. शूले में महावीर जैन भवन में आयोजित शिविर में 50 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। जैन धार्मिक ज्ञान अभ्यास शूले महिला मंडल ने अध्यापन कार्य किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अभा साधुमार्गी संघ के वरिष्ठ श्रावक सज्जनराज चोपडा, यशवंतराज सांखला, सुरेश चंद खींचा, स्वाध्यायी जयदीप लोढा एवं दिनेश खींचा उपस्थित रहे। शिविरार्थियों के साथ ही अध्यापिका शीतल गादिया एवं तारा सांखला ने शिविर के अनुभव सुनाए। शिविर मे सेवा देने वाले आनंद शर्मा का सम्मान किया गया। डॉ. बी रमेश गादिया ने मंगल पाठ सुनाया। संचालन शूले जैन संघ के मंत्री मनोहरलाल बंब ने किया।