scriptजिनसुंदर सूरीश्वर का मंगल प्रवेश | Jainsundur Surishwar's Mars Entry | Patrika News

जिनसुंदर सूरीश्वर का मंगल प्रवेश

locationबैंगलोरPublished: Apr 17, 2018 07:05:32 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

तुमकूरु में 22 अप्रेल से 1 मई तक जीवन प्रबंध शिविर होगा

chickpet
बेंगलूरु. आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर में आचार्य जिनसुंदर सूरीश्वर आदि ठाणा का सोमवार को प्रात: गाजे बाजे के साथ मंगल
प्रवेश हुआ। दादा आदिनाथ परमात्मा के दर्शन वंदन कर धर्मसभा में आचार्य ने कहा कि जीवन में देव, गुरु , धर्म को पकड़ लो कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। तुमकूरु में 22 अप्रेल से 1 मई तक जीवन प्रबंध शिविर होगा। संघ अध्यक्ष उत्तमचंद भंडारी, उपाध्यक्ष बाबूलाल पारेख, सहसचिव गौतम सोलंकी, ट्रस्टी देवकुमार के जैन, तिलोक भंडारी, हंसमुखलाल जैन, सुरेन्द्र सी शाह, सुरेशशाह, नटवरशाह, प्रवीणशाह आदि मौजूद थे।
———–

पंचान्हिका महोत्सव 19 से
बेंगलूरु. वासुपूज्य स्वामी जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में वासुपूज्य स्वामी जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ अक्कीपेट में 19 अप्रेल से 23 अप्रेल तक पांच दिवसीय पंचान्हिका महोत्सव होगा। आचार्य मुक्ति सागर सूरि, मुनि अचलरत्न सागर, मुनि पावनसागर, मुनि मनमुक्ति सागर आदि ठाणा 4, साध्वी जिनधर्माश्री आदि ठाणा 7, साध्वी दिव्ययशाश्री आदि ठाणा 2 की निश्रा में आयोजन होगा। पहले दिन सुबह संतों के मंगल प्रवेश के बाद दोपहर 2 बजे पाश्र्व पंच कल्याणक पूजा व सायं 7 बजे आंगी रोशनी भक्ति भावना, 20 अप्रेल को सुबह अट्ठाारह अभिषेक, सांझी व मेहंदंी वितरण, आंगी रोशनी भक्ति भावना, 21 को कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना, साध्वी दिव्यधर्माश्री की ओली का पारणा, जिनालय वर्षगांठ व ध्वजारोहण, रथयात्रा का वरघोड़ा, नवग्रह अष्टमंगल, दशदिग्पाल पाटला पूजन, आंगी रोशनी भक्ति भावना, 22 को प्रतिष्ठा विधि, फले चुंदडी, बृहदष्टोतरी शांतिस्नात्र, परमात्मा की आरती, आंगी रोशनी भक्तिभावना तथा 23 अप्रेल को प्रात: 5.30 बजे भव्य द्वार उद्घाटन, सुबह 9 बजे सत्तरभेदी पूजा व सायं 7 बजे आंगी रोशनी भक्ति भावना का आयोजन होगा।
————–
रक्षा-अंतरिक्ष सहकारिता पर सम्मेलन आज
बेंगलूरु. कन्फेडरेशन ऑफ इण्डिया इण्डस्ट्री (सीआइआइ) की ओर से मंगलवार को सुबह 10 बजे ‘इंडो-फ्रेंच डिफेंस एण्ड एयरोस्पेस को-ऑपरेशनÓ विषय पर सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें कर्नाटक के औद्योगिक विकास आयुक्त दर्पण जैन, दाहेर एयरोस्पेस के सीइओ पेट्रिक दाहेर, फ्रांस से कांसल जनरल फ्रेंकाइस गौटियर, यूटीसी एयरोस्पेस सिस्टम के कंट्री हेड क्राइस राय, एचएएल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीजी कृष्णदास नायर मुख्य वक्ता होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो