जीतो ने बताई व्यावसायिक विपणन योजनाएं
मार्केटिंग पर कार्यशाला
बैंगलोर
Published: May 07, 2022 10:03:08 am
बेंगलूरु. जीतो बेंगलूरु की ओर से अपनी कौशल विकास योजना के अंतर्गत मार्केटिंग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें व्यवसायिक विपणन योजनाओं के बारे में बताया गया। आयोजन का मुख्य उद्धेश्य व्यवसाय में एक ऐसा ढांचा प्राप्त करना था, जिसका उपयोग व्यावसायिक उन्नति के लिए किया जा सके तथा व्यवसायियों को मार्केटिंग के कुछ महत्वपूर्ण सिद्धांतों की जानकारी देना था।
कार्यशाला का उद्घाटन जीतो बेंगलूरु के पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रजवलन से हुआ। महामंत्री महेश नाहर ने सभी का स्वागत करते हुए आयोजन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज के परिदृश्य में मार्केटिंग या विपणन व्यवसाय में सफलता का महत्वपूर्ण कारक है। एपेक्स सीएफई के महामंत्री हितेश पालरेचा ने कहा कि जीतो की यह योजना समाज के कौशल विकास एवं कार्यकारी शिक्षा पर केंद्रित है जो बड़े पैमाने पर व्यवसाय की बदलती जरुरतो से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ उन्नत होने में मदद करती है। कार्यशाला में मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक के रूप में आए आईआईएमबी के मार्केटिंग प्रोफेसर वाइएलआर मूर्ति ने उत्सुक व्यापारियों को वास्तविक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से बताया कि कोई कैसे अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मार्केटिंग योजनाओं को लागू कर सकता है। उन्होंने व्यापारियों द्वारा अनसमझे बिंदुओं पर पूछे गए प्रश्नों का समाधान पूर्वक उत्तर दिया। संयोजक किशोर रूणवाल व प्रभारी अंकित जैन ने बताया कि पूरे दिन के सत्र के रूप में आयोजित कार्यशाला में 30 व्यापारियों ने व्यावसायिक विपणन के गुर सीखे। उन्होंने बताया कि जीतो समाज के लिए कौशल विकास की अन्य योजनाओं पर भी कार्य कर रहा है। उनके अनुसार कार्यशाला के दौरान समूह के रूप में भी गतिविधियां आयोजित की गई और समूहों ने व्यवसाय के लिये एक विपणन योजना बनाई। जीतो बेंगलूरु के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि कार्यशाला में प्रतिभागियों ने रचनात्मक एवं प्रभावशाली विपणन योजनाओं की विभिन्न रणनितियो को सीखा। कार्यशाला समापन पर जीतो सचिव दिलीप जैन ने आभार व्यक्त किया।

जीतो ने बताई व्यावसायिक विपणन योजनाएं
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
