जीतो जेबीएन व्यापार की राह को सुगम बनाता है
टाइकून की नई कार्यकारिणी का गठन
बैंगलोर
Published: April 06, 2022 07:44:40 am
बेंगलूरु. वैश्विक स्तर पर खरीदारों के लिए गुणवत्ता एवं भाव के लिहाज से अनेको विकल्प है, बाजार में आज वह उत्पाद ही ज्यादा चलन में रहते हैं जो इन दौनो मापदंडो में खरा उतरते है। परंतु इन दोनों के साथ आजकल आपसी संपर्क भी व्यापारिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हंै। यह बात जीतो जेबीएन के संयोजक हितेश पालरेचा ने एक होटल में आयोजित जेबीएन टाइकून की बैठक में कही। बैठक में मौजूद जीतो बेंगलूरु के सचिव दिलीप जैन ने जीतो कनेक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। आपसी संबंधो को मज़बूत करने, व्यापारिक राह को आसान बनाने, जीतो गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा प्रेरणादायी पहलुओं को बतान के लिए आयोजित होने वाले पुणे व बेंगलूरु के जीतो कनेक्ट पर उन्होंने प्रकाश डाला। जेबीएन टाइकून के नव नियुक्त अध्यक्ष नितिन लूणिया ने कहा कि कार्यकाल के दौरान सदस्यों का आपसी व्यापार व संबंधों में मजबूती लाना ही उनका प्रमुख ध्येय रहेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं का जेबीएन से जुडक़र व्यापारिक सोच का प्रदर्शन करना उत्साह का विषय है। साथ ही साथ बैठक में विक्रम भोजानि को उपाध्यक्ष व आशीष जैन को अगले कार्यकाल के लिये मंत्री नियुक्त किया गया। नियुक्ति के अवसर पर जीतो बेंगलूरु के अध्यक्ष अशोक नागोरी ने अपनी शुभ कामनाएं प्रेषित की व यशस्वी कार्यकाल की कामना की। जीतो बेंगलूरु के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि टाइकून चेप्टर में बैठक के दौरान सदस्यों में 91 रेफरल के माध्यम से लगभग 48 लाख रुपयों के व्यापारिक समझौते हुए। उन्होंने बताया कि अब तक पूरे भारत से लगभाग 10000 सदस्य जेबीएन से जुडक़र अपनी व्यापारिक संबंधों को मजबूती दे रहे हैं। उपाध्यक्ष विक्रम भोजानी ने सदस्यों का आभार जताया।

जीतो जेबीएन व्यापार की राह को सुगम बनाता है
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
