बेंगलूरु. जीतो जेबीएन चुनौतीपूर्ण व्यावसायिक परिस्थितियों में सफलता की सीढ़ी का कार्य कर रहा है क्योंकि यहां प्रत्येक सदस्य एकता, सहयोग एवं विकास की भावना से ओतप्रोत रहता है। यह बात जीतो बेंगलूरू नॉर्थ के जेबीएन टाइकूंस के अध्यक्ष महावीर भंसाली ने टाइकूंस की बैठक में कही।