जीतो की ग्रांड सम्मिट 28-29 मई को
जीतो बेंगलूरु के15 गोरवशाला वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन
बैंगलोर
Published: May 17, 2022 07:46:40 am
बेंगलूरु. जीतो बेंगलूरु ने अपनी यात्रा वर्ष 2007 में शुरू की और इसकी स्थापना के दिन से ही पूर्व एवं वर्तमान अध्यक्षों के गतिशील एवं सक्षम नेतृत्व के बनिस्पत जीतो शिक्षा, सेवा एवं आर्थिक सुदृढ़ता जैसे उद्धेश्यों की पूर्णता की ओर निर्बाध गति से बढ़ रहा है। इसी गतिशीलता के फलस्वरूप जीतो बेंगलूरु को राष्ट्रीय स्तर पर समय-समय पर सम्मानित किया गया है। जीतो बेंगलूरु अपनी यात्रा के गौरवशाली 15 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। गौरवशाली 15 वर्षों को उत्सव के रूप में मनाने के लिए 28-29 मई को पैलेस ग्राउंड स्थित चाम्रवज्रा में 2 दिवसीय "जीतो ग्रांड सम्मिट" का आयोजन किया जा रहा है।
जीतो कार्यालय में आयोजित सभा में जीतो बेंगलूरु अध्यक्ष अशोक नागोरी ने कहा कि जीतो एक विश्व व्यापी निकाय है जो आर्थिक सशक्तिकरण, ज्ञान, सेवा और सामाजिक उत्थान के अपने महान उद्धेश्य की पूर्ति के लिए कड़ी मेहनत करता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी पूर्व अध्यक्षों के पद चिन्हों पर चलते हुए जीतो स्थापना के उद्धेश्यों की भलीभांति परिपालना कर रही है। ग्राण्ड सम्मिट के सम्पूर्ण कार्यों को सही दिशा देने व मार्गदर्शन देने सभा में उपस्थित हुए जीतो एपेक्स के उपाध्यक्ष पारस भंडारी ने कहा कि पूर्व में आयोजित सम्मिट एवं व्यापारिक मेले की तरह यह ग्रांड सम्मिट भी जनुपयोगि साबित होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व अध्यक्ष तेजराज गुलेच्छा, प्रकाशचंद सिंघवी, राजेंद्र गांधी, स्वयं, श्रीपाल खिंवेसरा व वर्तमान के अशोक नागोरी के कार्यकाल ने जीतो को गौरवशाली बनाया है। महामंत्री महेश नाहर ने बताया कि ग्रांड सम्मिट के माध्यम से अपनी यात्रा के 15 गौरवशाली वर्षों को मनाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रांड सम्मिट में निर्वाचिका सभा, जैन पैवेलियन, जॉब मेला,व्यापारिक सेमिनार, प्रेरक गुरुओं व व्यापारिक मेले का समागम होगा। सम्मिट में अलग-अलग श्रेणियों की 300 स्टालों वाला व्यापारिक मेला, व्यापारिक संबंधो को मजबूत करने वाला एक शक्तिशाली मंच होगा। जहां पर व्यापारी अपने ब्रांड को प्रदर्शित कर एक शानदार मौके का लाभ उठा सकते हैं और अपनी व्यापारिक संलग्नता को बढ़ा सकते हैं। ग्रांड सम्मिट के दौरान जैन पैवेलियन में जैनत्व को समझने, प्रेरक गुरुओं को सुनकर स्वयं में उत्साह का संचार करने, जॉब मेले में नौकरी के जरूरतमंदो को मौका मिलने एवं व्यापारिक सेमिनार में व्यापार में नवीनता लाने के अवसर प्राप्त होंगे।
मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि ग्रांड सम्मिट में जीतो एपेक्स व केकेजी जोन के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ-साथ राज्य के मुख्यमंत्री, अनेकों केंद्रीय व राज्य के मंत्रियों, लोकसभा सांसदों व विधायकों की भी भागीदारी होगी। बैठक मे एपेक्स महिला उपाध्यक्ष ललिता गुलेच्छा, केकेजी जोन अध्यक्ष नरेंद्रसिंह सामर, उपाध्यक्ष रणजीत सोलंकी, महामंत्री सुधीर गादिया, जीतो बेंगलूरु उपाध्यक्ष नरेंद्र मूथा, सचिव दिलीप जैन, महिला विंग अध्यक्ष पिंकी जैन, मुख्य सचिव बबिता रायसोनी, युवा विंग अध्यक्ष अक्षय मेहता, महामंत्री अंकित जैन उपस्थित थे।

जीतो की ग्रांड सम्मिट 28-29 मई को
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
