जीतो का तीन दिवसीय व्यापारिक उत्कृष्टता कार्यक्रम संपन्न
आईआईएम बेंगलूरु में हुआ आयोजन
बैंगलोर
Published: July 31, 2022 07:40:46 am
बेंगलूरु. जीतो बेंगलूरु की ओर से बनरघट्टा रोड स्थित आईआईएम में सेंटर आफ एक्सलेंस के अंतर्गत व्यापारिक उत्कृष्टता का तीन दिवसीय आवासीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मार्केटिंग, चैनल मैनेजमेंट, उत्पाद मैनेजमेंट व ब्रांड मैनेजमेंट जैसी उपयोगी जानकारी के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में 33 उत्सुक व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
जीतो बेंगलूरु के महामंत्री महेश नाहर ने कहा कि एक पेशेवर व्यापारी जो अपने व्यापार के संगठनात्मक विकास एवं नवीनीकरण में योगदान की इच्छा रखते है उनके लिए यह आवासीय कार्यक्रम अति उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों में सीखकर ब्रांड निर्माण एवं मार्केटिंग रणनीति के तहत अपने व्यापारिक संगठन को अग्रिम पंक्ति में ले जाया जा सकता है। जीतो बेंगलूरु के अध्यक्ष अशोक नागोरी ने व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल व्यापारिक वृद्धि का मंत्र मिलता है अपितु व्यापारिक नेता बनने व अनुकूलित जानकारी सीखने का मौलिक अधिकार भी मिलता है साथ ही साथ अपने व्यापार के संगठनात्मक बदलाव में भी सहायता मिलती है।
एपेक्स सीएफई के महामंत्री हितेश पालरेचा ने बताया कि आईआईएम बेंगलूरु के प्रोफेसर व मुख्य प्रशिक्षक वाईएलआर मूर्ति के साथ तीन अन्य प्रशिक्षकों के सान्निध्य में अपनी व्यापारिक उन्नति के इच्छुक व्यापारियों को तीन दिनो तक मार्केटिंग, उद्यमिता, डिजिटल मार्केटिंग व बातचीत तथा समन्वय कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त किया। एपेक्स सीएफई अध्यक्ष हिम्मत जैन ने कहा कि जीतो एपेक्स सीएफई कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापारिक उन्नति के लिए नए विचार, बदलती तकनीक के अनुसार कार्यशाला, वैश्विक प्रगति की जानकारी, कौशल विकास एवं व्यापारिक संगठनात्मक विकास को प्रतिबद्ध है।
मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में सम्मिलित व्यापारियों ने आयोजन की सारी व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि यहां से प्राप्त प्रशिक्षण व कौशल उनकी व्यापारिक उन्नति में अवश्य ही सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर केकेजी जोन उपाध्यक्ष रणजीत सोलंकी, जीतो बेंगलूरु उपाध्यक्ष महावीर खांटेड, कोषाध्यक्ष राजेश मेहता इत्यादि भी मौजूद थे।

जीतो का तीन दिवसीय व्यापारिक उत्कृष्टता कार्यक्रम संपन्न
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
