scriptजीतो आज वितरित करेगा 51 हजार भोजन पैकेट | Jeeto will distribute 51 thousand food packets today | Patrika News

जीतो आज वितरित करेगा 51 हजार भोजन पैकेट

locationबैंगलोरPublished: Apr 05, 2020 06:15:03 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

सीएम, सांसद व विधायकों के आने की संभावना

जीतो आज वितरित करेगा 51 हजार भोजन पैकेट

जीतो आज वितरित करेगा 51 हजार भोजन पैकेट

बेंगलूरु. कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा घोषित २१ दिन के लॉकडाउन में जीतो बेंगलूरु ने मानव सेवा का कदम उठाते हुए पीडि़त परिवार, दिहाड़ी मजदूर एवं प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने का फैसला किया था। महावीर जन्म कल्याणक कल्याणक के दिन सोमवार को ५१ हजार भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक व मेयर भी समाजजनों की हौसला अफजाई के लिए उपस्थित रहेंगे।
जीतो के चेयरमैन श्रीपाल खींवसरा और महामंत्री दिनेश बोहरा के सान्निध्य में रविवार को 8वें दिन सुबह 23250 एवं शाम को 20180 कुल 43430 भोजन के पैकेट वितरित हुए। पिछले 8 दिनों में 2,91,630 भोजन वितरित करते हुए हैं। 14 अप्रेल तक करीब 7 लाख जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
जीतो के सहमंत्री सज्जनराज मेहता ने बताया कि कोविड-19 मानव सेवा के समूचे प्रोजेक्ट में भोजन समिति की सेवा प्रसंशनीय रही है। तालाबंदी के माहौल में भी ताजा सब्जी, राशन की इतने वृहद स्तर पर देखभाल के साथ उत्तम खाद्य पदार्थ सामग्री तैयार करने की जिम्मेदारी पूरे जोश खरोश के साथ निभा रहे हैं। समिति के चेयरमैन प्रकाश भोजानी सुबह 6 बजे से शाम 6बजे तक पूरी व्यवस्था को अंजाम दे रहे हैं। माल व्यवस्था कैलाश संकलेचा, किचन व्यवस्था अशोक चोपड़ा एवं भरत गोटावत पूरी भोजन व्यवस्था संभाल रहे हंै। भोजन पैकिंग एवं रवानगी में प्रकाश लूणावत बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इनके साथ अशोक बागरेचा, प्रवीण मूथा, प्रवीण पोरवाल, सुशील पगारिया, रमेश ओस्तवाल, नरेश जैन,नीलेश मेहता, राकेश लुंकड़, हितेश सिंघवी, अभिषेक लूणावत, पुनीत बाफना,भावेश जैन, संजय धारीवाल, राजकुमार जैन, सुनील संकलेचा के साथ जीतो कार्यकारिणी का सहयोग मिल रहा है।
मानव सेवा के संयोजक पारस भण्डारी ने बताया कि सोमवार को महावीर जन्म कल्याणक निमित्त 51000 पैकेट भेजे जाएंगे तथा सुबह मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, बीबीएमपी मेयर, अधिकारी भी हौसला अफजाई के लिए शिरकत करेंगे। इस पुनीत कार्य में जीतो कार्यालय के नरेंद्र जैन, विक्रम जैन, दीपक जैन भी कुशलता से हाथ बंटा रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो