बैंगलोर

ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी वेबसाइट में अब भी हैं कांग्रेसी

नए नवेले भाजपाई ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 मार्च की रात साढ़े ग्यारह बजे से ट्विटर पर बधाइयां और शुभकामनाएं स्वीकार रहे हैं, उन्हें रिप्लाई दे रहे हैं।

बैंगलोरMar 12, 2020 / 05:51 pm

Ram Naresh Gautam

ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी वेबसाइट में अब भी हैं कांग्रेसी

बेंगलूरु. बीते रोज भाजपा परिवार की आधिकारिक सदस्यता लेने वाले नए नवेले भाजपाई ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 मार्च की रात साढ़े ग्यारह बजे से ट्विटर पर बधाइयां और शुभकामनाएं स्वीकार रहे हैं, उन्हें रिप्लाई दे रहे हैं।
उन्हें कांग्रेस छोड़े तीन दिन हो गए हैं। और करीब 24 घंटे पहले (11 मार्च की दोपहर) भाजपा के हो चुके हैं। मगर वे अपनी वेबसाइट पर अभी भी कांग्रेसी ही हैं।

जिस ट्विटर पर वे स्वयं के भाजपा में आने को अपने जीवन का अहम पल बता कर गौरवान्वित महसूस होने का दावा कर रहे हैं। उसी ट्विटर पर उन्होंने अपनी वेबसाइट का लिंक दे रखा है।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद जो विंडो आपके स्क्रीन पर खुलेगी उसे देखते ही आप समझ जाएंगे कि माजरा क्या है।

दरअसल, जब हमने ज्योतिरादित्य की वेबसाइट JMSCINDIA.IN पर क्लिक करके देखा तो पाया कि होम पेज पर जो प्रमुख फोटो लगी है, उसमें वे कुछ लोगों के बीच घिरे हैं, चेहरे पर मुस्कान है, गले में उनका अब तक स्टेटस सिंबल रहा तीन रंग का गमछा है और सिर पर सतरंगी पगड़ी है।
दायां हाथ ऊपर उठाए हुए शायद किसी का अभिनंदन कर रहे हैं। इसी फोटो में रोमन लिपि में ज्योतिरादित्य सिंधिया लिखा हुआ है और उसके ठीक नीचे एक तिरंगी लाइन है जिसके मध्य में कांग्रेस का चुनाव चिह्न ‘हाथ का पंजा’ बना हुआ है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी वेबसाइट में अब भी हैं कांग्रेसी
डिजिटल तकनीक का लोचा
एक तरफ भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी में आने के स्वागत में प्रशंसात्मक पोस्ट लिखते समय उन्हें ऊर्जावान, दूरदृ़ष्टा, युवा शक्ति बता रहे हैं, लेकिन उनकी (ज्योतिरादित्य सिंधिया की) अपनी वेबसाइट अपडेट नहीं है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी वेबसाइट में अब भी हैं कांग्रेसी
वेबसाइट के अबाउट सेक्शन पर क्लिक करने पर लिखा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्तमान में मध्यप्रदेश में गुना संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं। जबकि वास्तव में अभी गुना से भाजपा के कृष्ण पाल सिंह यादव लोकसभा के सदस्य हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से 2002 के बाद से 2014 तक लोकसभा सदस्य रहे हैं। इस वेबसाइट का लिंक उन्होंने ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी शो किया हुआ है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी वेबसाइट में अब भी हैं कांग्रेसी
ऐसा नहीं है कि ज्योतिरादित्य के सोशल मीडिया अकाउंट्स भाजपा में शामिल होने के बाद अपडेट नहीं हैं। बीते 24 घंटे के दरम्यान बकायदा ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम में प्रोफाइल पिक्चर बदले गए हैं। मगर शायद अभी उनका या उनकी टीम का ध्यान वेबसाइट के तकनीकी लोचे की ओर नहीं गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.