कलसा-बंडूरी पर सरकार का रास्ता साफ, जल्द शुरू होगा काम: मुख्यमंत्री
बैंगलोरPublished: Jan 01, 2023 07:09:36 pm
विपक्ष की आलोचना उसकी मानसिकता का परिचायक


कलसा-बंडूरी पर सरकार का रास्ता साफ, जल्द शुरू होगा काम: मुख्यमंत्री
बेंगलूरु.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि महादयी नदी पर कलसा-बंडूरी परियोजना पर सरकार का रास्ता साफ है। डीपीआर तैयार हो गया है और अब सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मांगेगी। निविदा जारी होगी और काम शुरू हो जाएगा।
यहां रविवार को संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले केंद्रीय जल आयोग ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। अब विपक्षी दल कांग्रेस उसमें गलतियां ढूंढकर अपनी मानसिकता का परिचय दे रही है। विपक्ष अन्य पिछड़ी जातियों के लिए नई आरक्षण श्रेणियां बनाए जाने की भी आलोचना कर रहा है। क्योंकि, वे परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि कलसा-बंडूरी परियोजना उत्तर कर्नाटक के सूखे क्षेत्रों में पेयजल संकट दूर करेगी। जिस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों लड़े उसमें 20 से 25 साल बाद सफलता मिली है। लेकिन, कांग्रेस नेता पूरी रिपोर्ट नहीं पढ़े। वे डीपीआर के नीचे तारीख और हस्ताक्षर नहीं देख पाए।