scriptसीरवी समाज ने मनाया कन्नड़ राज्योत्सव | Kannad Rajyotsav | Patrika News

सीरवी समाज ने मनाया कन्नड़ राज्योत्सव

locationबैंगलोरPublished: Nov 22, 2018 11:52:18 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

63 वर्ष पहले हुई थी कर्नाटक की स्थापना

seervi samaj

सीरवी समाज ने मनाया कन्नड़ राज्योत्सव

मैसूरु. सीरवी समाज की ओर से आलनहल्ली स्थित स्कूल में 63वां कन्नड़ राज्योत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि ने मां भुवनेश्वरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। उपस्थित बच्चों व अतिथियों को सम्बोधित करते हुए स्कूल के अध्य्क्ष एम.आर. चौधरी ने कहा कि 63 वर्ष पहले कर्नाटक की स्थापना हुई थी। मुख्य अतिथि के रूप में मैसूरु जिले के कन्नड़ साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. वाई.डी. राजण्णा ने शिरकत की। राजण्णा ने कहा कि सीरवी समाज ने इस स्कूल को अपने हाथों में लेकर कहां से कहां तक पहुंचा दिया। यह अपने आप में गर्व की बात है। सीरवी समाज के उपाध्यक्ष प्रभुराम पंवार, सचिव सुभाष काग, समाज के जमादारी मल्लाराम परिहार व स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे।
केएसआर बेंगलूरु-अराकोणम पैसेंजर 29 तक रद्द
बेंगलूरु. रेलवे स्टेशन चिटरी-अराकोणम के बीच 20 से 29 नवम्बर तक लाइन और पावर ब्लॉक लिए जाने के कारण केएसआर बेंगलूरु-अराकोणम पैसेंजर 29 तक रद्द की गई है। रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 56262 केएसआर बेंगलूरू-अराकोणम पैसेंजर 20 से 29 नवम्बर तक चिटरी-अराकोणम स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो