scriptphotos : कर्नाटक बंद को कन्नड़ फिल्म उद्योग का भी मिला समर्थन, कई दिग्गज बैठे धरने पर |Kannada film industry supports Karnataka bandh | Patrika News
बैंगलोर

photos : कर्नाटक बंद को कन्नड़ फिल्म उद्योग का भी मिला समर्थन, कई दिग्गज बैठे धरने पर

4 Photos
Published: September 29, 2023 08:40:57 pm
1/4

बेेंंगलूरु. कन्नड़ फिल्म उद्योग ने भी कर्नाटक बंद का समर्थन करते हुए अपनी सभी गतिविधियों को बंद रखा और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कामर्स के नेतृत्व में धरना दिया। धरने में अभिनेता शिवराजकुमार, दर्शन, श्रीनाथ, श्रनिवासमूर्ति, सुंदर राज, उपेंद्र शरण, श्रीमुरली, प्रेम, दुनिया विजय,लोकेश, अभिनेत्री उमाश्री, श्रुति, गिरिजा लोकेश, पूजा गांधी, कई संगीतकार, निर्देशक. निर्माता, कोरियोग्राफर, कैमरामेन, वितरक और फिल्म जगत से जुडे अन्य लोगों ने भाग लिया।

2/4

कर्नाटक बंद के समर्थन में कन्नड़ फिल्म अभिनेता रघु मुखर्जी, उपेंद्र और विजय राघवेंद्र भी धरने में शामिल हुए

3/4

धरना प्रदर्शन के दौरान आपस में चर्चा करतीं अभिनेत्री अनु प्रभाकर, पदमा वसंती और पूजा गांधी ।

4/4

कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कामर्स के नेतृत्व में धरना स्थल पर एक साथ नजर आए कई कलाकार।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.