scriptKantara became the most watched movie of sandalwood | फिल्म कंतारा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, संदलवुड की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बनी | Patrika News

फिल्म कंतारा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, संदलवुड की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बनी

locationबैंगलोरPublished: Nov 20, 2022 07:00:57 pm

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

  • कर्नाटक के 200 से अधिक थिएटरों में 50 दिनों से यह फिल्म प्रदर्शित की जा रही है, राज्य के विभिन्न जिलों में इस फिल्म के अभी तक 1 करोड़ टिकट बेचे जा चुके हैं
  • सात सप्ताह गुजर जाने के बाद भी थिएटर के सामने टिकट खरीदने के लिए दर्शकों की कतारें दिखाई दे रही हैं, देर रात के शो में भी लोग परिजनों के साथ इस फिल्म को देख रहे हैं
  • कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगू तथा मलयालम और हिंदी भाषा में भी इस फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है

फिल्म कंतारा ने बनाया रिकॉर्ड, संदलवुड की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बनी
फिल्म कंतारा ने बनाया रिकॉर्ड, संदलवुड की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बनी

बेंगलूरु. महज 16 करोड़ रुपए निवेश के साथ बनी कांतारा फिल्म ने प्रदर्शन के 50 दिनों के पश्चात 400 करोड़ रुपए का कारोबार कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राज्य के 200 से अधिक थिएटरों में गत 50 दिनों से यह फिल्म प्रदर्शित की जा रही है। अभी तक राज्य के विभिन्न जिलों में इस फिल्म के 1 करोड़ टिकट बेचे गए हैं। इस लिहाज से यह संदलवुड की सबसे अधिक देखी जानेवाली फिल्म साबित हो गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.