बैंगलोरPublished: Nov 20, 2022 07:00:57 pm
MAGAN DARMOLA
बेंगलूरु. महज 16 करोड़ रुपए निवेश के साथ बनी कांतारा फिल्म ने प्रदर्शन के 50 दिनों के पश्चात 400 करोड़ रुपए का कारोबार कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राज्य के 200 से अधिक थिएटरों में गत 50 दिनों से यह फिल्म प्रदर्शित की जा रही है। अभी तक राज्य के विभिन्न जिलों में इस फिल्म के 1 करोड़ टिकट बेचे गए हैं। इस लिहाज से यह संदलवुड की सबसे अधिक देखी जानेवाली फिल्म साबित हो गई है।