scriptकर्नाटक : सरकारी आवासीय स्कूल के 13 विद्यार्थी कोविड पॉजिटिव | karnataka : 13 students of govt residential school covid positive | Patrika News

कर्नाटक : सरकारी आवासीय स्कूल के 13 विद्यार्थी कोविड पॉजिटिव

locationबैंगलोरPublished: Nov 29, 2021 09:25:20 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

कोविड देखभाल केंद्र में सभी को क्वारंटाइन किया गया है

कर्नाटक : सरकारी आवासीय स्कूल के 13 विद्यार्थी कोविड पॉजिटिव

बेंगलूरु. प्रदेश के शैक्षणिक संस्थान कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में सामने आ रहे हैं। प्रदेश में बीते एक सप्ताह में कोविड के मामले करीब 14 फीसदी बढ़े हैं। धारवाड़ मेडिकल कॉलेज के 300 से भी ज्यादा विद्यार्थियों के कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद अब हासन जिले में चन्नरायपट्टण स्थित एक सरकारी आवासीय स्कूल के 13 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित निकले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाल ही में स्कूल के दो विद्यार्थियों के पॉजिटिव निकलने के बाद स्कूल के सभी 200 विद्यार्थियों की रविवार को आरटी-पीसीआर जांच की गई। सोमवार को रिपोर्ट आने पर 13 विद्यार्थी संक्रमित निकले। कोविड देखभाल केंद्र में सभी को क्वारंटाइन किया गया है। संपर्क में आए लोगों की पहचान व जांच प्रक्रिया जारी है। मामले की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया और प्रोटोकॉल के अनुसार स्कूल को सील कर दिया। स्कूल परिसर को सैनिटाइज किया गया है।

विधायक सी.एन. बालकृष्ण ने भी स्कूल का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग व स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो