scriptकोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 277 पॉजिटिव, 343 डिस्चार्ज, सात मौतें | Karnataka : 277 new covid cases in 24 hours | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 277 पॉजिटिव, 343 डिस्चार्ज, सात मौतें

locationबैंगलोरPublished: Oct 27, 2021 03:56:00 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 25,495 रैपिड एंटीजन और 49,788 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 75,286 नए सैंपल जांचे

Corona : गुजरात में  16 नए मरीज

Corona : गुजरात में 16 नए मरीज

बेंगलूरु. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड के 277 नए मामले आए जबकि संक्रमण से उबरे 343 लोगों को छुट्टी मिली। अभी तक संक्रमित कुल 29,86,553 लोगों में से 29,39,990 लोगों ने कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीती है। 8,510 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में अभी तक कोविड से 38,024 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने सात मौतों की पुष्टि मंगलवार को की। इनमें से तीन मौतें बेंगलूरु शहर में हुई हैं। राज्य में मंगलवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.36 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 2.52 फीसदी रही।

61 फीसदी मरीज बेंगलूरु से
277 नए मरीजों में से 169 यानी 61.01 फीसदी मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। कुल 12,51,013 संक्रमितों में से 12,28,295 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। 6,464 एक्टिव मामले हैं। शहर में कोविड से 16,253 मरीजों की मौत हुई है।

दक्षिण कन्नड़ जिले में 23, मैसूरु जिले में 19, हासन जिले में 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई। बागलकोट, बीदर, चामराजनगर, दावणगेरे, धारवाड़, गदग, हावेरी, कलबुर्गी, कोलार, कोप्पल, रायचुर, यादगीर व विजयपुर में संक्रमण को कोई नया मामला सामने नहीं आया। गदग जिले में कोई एक्टिव मामला नहीं है।

प्रदेश मेें मंगलवार शाम 3.30 बजे तक 1,75,709 लोगों का टीकाकरण हुआ। अभी तक कुल 6,38,27,138 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 25,495 रैपिड एंटीजन और 49,788 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 75,286 नए सैंपल जांचे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो