रविवार को राज्य के 30 में से 28 जिलों में नए मामलों की संख्या शून्य रही। बेंगलूरु में 49 और बेलगावी में एक मामले की पुष्टि हुई।
एक से तीन अप्रेल के बीच कुल 200 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी। राज्य में अब कोविड के 1,515 एक्टिव मामले हैं। अब तक संक्रमित कुल 39,45,660 लोगों में से 39,04,049 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही रिकवरी दर 98.94 फीसदी पहुंच गई है। राज्य में रविवार को पॉजिटिविटी दर 0.46 फीसदी रही। राज्य में कोविड से कुल 40,054 मौतें हुई हैं।
50 में से 49 मामले अकेले बेंगलूर शहर में सामने आए हैं। अब तक संक्रमित कुल 17,81,768 लोगों में से 17,63,408 लोग संक्रमण से उबरे हैं। कोविड से कुल 16,960 मरीजों की मौत हुई है। 1,399 एक्टिव मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार शाम 3.30 बजे तक 12-14 साल के 505 बच्चों सहित कुल 8,922 लोगों का टीकाकरण किया।
परिसरों में टीकाकरण की रफ्तार धीमी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने के कारण स्कूल परिसर में बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। कुछ स्कूल खुले भी हैं तो परीक्षाएं जारी हैं।
स्कूल अधिकारियों के अनुसार बच्चों के टीकाकरण को लेकर कई अभिभावक झिझक रहे हैं। ऐसे अभिभावकों को समझाने की कोशिशें जारी हैं। 16 मार्च से टीकाकरण शुरू होने के बाद से रविवार तक 12-14 आयु वर्ष के कुल 9,95,117 बच्चों ने टीके की पहली खुराक ली है। प्रदेश सरकार ने कुल 20 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कोविड के कुल 10,843 नमूने जांचे।