scriptकर्नाटक: 35वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची बेंगलूरु | Karnataka: 35th Oxygen Express reaches Bengaluru | Patrika News

कर्नाटक: 35वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची बेंगलूरु

locationबैंगलोरPublished: Jun 15, 2021 04:49:13 pm

98.09 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंची

oxygen.jpg

file photo

बेंगलूरु. व्हाइटफील्ड में मंगलवार को इनलैंड कंटेनर डिपो में 35वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची। इसमें छह क्रायोजेनिक कंटेनरों में 98.09 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंची है।

मालूम हो कि कर्नाटक में अभी तक रेल के जरिए 3959.51 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन मिली है। भारतीय रेलवे 424 ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए पूरे देश में तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा रहा है।
अब तक देशभर में 1748टैंकरों के माध्यम से 30,455 टन से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। इस ऑक्सीजन के जरिए देशभर में चल रही कोविड से जंग लडऩे में मदद मिली है।
दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने बताया कि यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस 13 जून को शाम 05.09 बजे कनालुस, जामनगर, गुजरात से रवाना हुई थी।

नए मामले 6835

मालूम हो कि कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के नए मामले सोमवार को 6835 रहे। वहीं 15409 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 172141 हो गए। वहीं संक्रमण से 120 लोगों की मौत हो गई। राज्य में पॉजिटिविटी दर 4.56 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेंगलूरु शहरी जिले में 1470 नए मरीज मिले हैं। यहां 12 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 2409 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो