scriptकर्नाटक : कोविड के 59 फीसदी एक्टिव मामले बेंगलूरु में | Karnataka : 59 percent active cases are from Bengaluru | Patrika News

कर्नाटक : कोविड के 59 फीसदी एक्टिव मामले बेंगलूरु में

locationबैंगलोरPublished: Jun 24, 2021 02:42:06 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– 24 घंटे में 4436 पॉजिटिव, 6455 डिस्चार्ज, 123 मौतें

coronaVirus.jpg

Covid-19 Third Wave May Come Till October 2021 In Country, Experts Warn

– 10 जिलों में एक भी मौत नहीं

बेंगलूरु. राज्य में कोरोना के नए मामले की संख्सा 5 हजार से कम बनी हुई है मगर उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 4400 से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि की जबकि मंगलवार को करीब 3700 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी दर (टीपीआर) पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है मगर केस फेटालिटी दर (सीएफआर) अभी भी ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग ने बीते 24 घंटे में कोविड के 1,70,654 नए नमूने जांचे। 2.59 फीसदी नमूने कोरोना वायरस से संक्रमित निकले। बुधवार को रिकवरी दर 94.65 फीसदी और सीएफआर 2.77 प्रतिशत रही।

4,436 नए संक्रमितों के साथ में मामलों की कुल संख्या 28.19 लाख से ज्यादा हो गई। इसमें 26.68 लाख लोग कोरोना से जिंदगी की जंग जीत चुके हैं। बुधवार को स्वस्थ हुए 6455 लोगों को छुट्टी मिली। 1,16,450 मरीजों का उपचार जारी है। राज्य में कोविड से अब तक कुल 34,287 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 123 मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई। राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। बुधवार को बागलकोट, बीदर, चामराजनगर, गदग, हावेरी, कलबुर्गी, कोप्पल, रायचूर, रामनगर और यादगीर जिले में कोविड से किसी भी मरीज की मौत की पुष्टि नहीं हुई।

बेंगलूरु में फिर हजार से ज्यादा नए मामले
4,436 नए मरीजों में से 1,008 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। अब तक संक्रमित कुल 12,08,104 लोगों में से 11,23,323 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 69,257 मरीजों का उपचार जारी है। कोविड से अब तक 15,523 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 24 मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई। बेंगलूरु शहर में रिकवरी दर 92.98 फीसदी और मृत्यु दर 1.28 फीसदी है।

77 फीसदी संक्रमित इन जिलों से
बागलकोट जिले में 09, बल्लारी में 42, बेलगावी में 179, बेंगलूरु ग्रामीण में 125, बीदर में 01, चामराजनगर में 89, चिकबल्लापुर में 103, चिकमगलूरु में 163, चित्रदुर्ग में 57, दक्षिण कन्नड़ में 538, दावणगेरे में 119, धारवाड़ में 90, गदग में 15, हासन में 301, हावेरी में 24, कलबुर्गी में 41, कोडुगू में 152, कोलार में 92, कोप्पल में 32, मंड्या में 110, मैसूरु में 499, रायचूर में 21, रामनगर में 26, शिवमोग्गा में 219, तुमकूरु में 126, उडुपी में 135, उत्तर कन्नड़ में 104, विजयपुर में 7 और यादगीर जिले में 9 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

2.80 लाख से ज्यादा का हुआ टीकाकरण
राज्य में बुधवार को दोपहर 3.30 बजे तक 2,80,617 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसके साथ ही टीका लगा चुके लोगों की तादाद 1,03,73,516 पहुंच गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो