बैंगलोर

कोरोना : 48 घंटे में 780 पॉजिटिव, 725 डिस्चार्ज, 14 मौतें

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 93,806 नए सैंपल ही जांचे। शाम 3.30 बजे तक 38,002 लोगों का टीकाकरण हुआ

बैंगलोरOct 16, 2021 / 10:15 am

Nikhil Kumar

बेंगलूरु. कर्नाटक में बीते 48 घंटे में कोविड के 780 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 470 मरीजों की पुष्टि शुक्रवार को और 310 मरीजों की पुष्टि गुरुवार को हुई। कुल 29,82,869 मरीजों में से 29,35,238 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें से 725 लोगों को गत 48 घंटे में छुट्टी मिली। इसी अवधि में 14 मरीजों के मौत की पुष्टि हुई। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 37,931 पहुंच गया है। प्रदेश में 9,671 एक्टिव मामले हैं।

टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.50 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 1.91 फीसदी पहुंची है। रिकवरी दर 98.40 फीसदी और मृत्यु दर 1.27 फीसदी दर्ज की गई।

49 फीसदी नए मामले बेंगलूरु से
470 नए मरीजों में से 232 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिले में सामने आए हैं। यहां अब तक संक्रमित कुल 12,49,124 लोगों में से 12,26,171 लोग कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीत चुके हैं। 6,746 मरीजों का उपचार जारी है। शहर में कोविड से अभी तक कुल 16,206 मरीजों की मौत हुई है। शहर में रिकवरी दर 98.16 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.29 फीसदी है।
मैसूरु जिले में 59, दक्षिण कन्नड़ जिले में 36, कोडुगू जिले में 36 सहित तुमकूरु और हासन जिले में 16-16 नए मरीज मिले हैं।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.