scriptकोरोना : 9450 एक्टिव केस, 6817 बेंगलूरु में | karnataka : 9450 covid active cases, 6817 in Bengaluru | Patrika News

कोरोना : 9450 एक्टिव केस, 6817 बेंगलूरु में

locationबैंगलोरPublished: Oct 18, 2021 10:04:13 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

कर्नाटक में 24 घंटे में 326 नए मामले, 380 डिस्चार्ज, चार मौतें

new corona patients increased in the state

new corona patients increased in the state

बेंगलूरु. कर्नाटक में बीते एक दिन में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) घटी है। हालांकि दैनिक कोविड जांचों की संख्या भी कम रही है। स्वास्थ्य विभाग ने गत 24 घंटे में कोविड के 78,742 नमनूे ही जांचे। 326 नमूने संक्रमित निकले। इसके साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 29,83,459 पहुंच गया। 29,36,039 मरीज पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 380 लोगों को रविवार को छुट्टी मिली। 9,450 मरीजों का उपचार जारी है। कोविड से कुल 37,941 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से चार मौतों की पुष्टि रविवार को हुई। रिकवरी दर 98.41 फीसदी और मृत्यु दर 1.27 फीसदी है। टीपीआर 0.41 फीसदी और सीएफआर1.22 फीसदी है।

आधे से ज्यादा मामले बेंगलूरु से
326 नए मरीजों में से 173 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। 12,26,390 मरीजों में से 12,49,418 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। 6,817 मरीज उपचाराधीन हैं। कोविड से 16,210 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से एक मौत की पुष्टि रविवार को हुई।

मैसूरु जिले में 42, दक्षिण कन्नड़ जिले में 22 और तुमकूरु जिले में 17 नए मामले सामने आए हैं। सात जिलों में संक्रमितों की संख्या श्ूान्य रही। 27 जिलों में कोविड से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।

रविवार शाम 3.30 बजे तक 29,173 लोगों का ही टीकाकरण हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो