scriptकर्नाटक : कई महीने बाद बेंगलूरु में शून्य मौत | Karnataka : after many months Bengaluru sees no corona death | Patrika News

कर्नाटक : कई महीने बाद बेंगलूरु में शून्य मौत

locationबैंगलोरPublished: Aug 24, 2021 12:20:58 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

हालांकि, सोमवार को भी राज्य में सबसे अधिक नए मामलों की पुष्टि बेंगलूरु में हुई

coronavirus-positive.png

Covid Second Wave Is Still, Increasing New Cases In 18 Districts Of Country: Ministry of Health

बेंगलूरु. अधिक मामलों और मौतों के कारण कोरोना के हॉट स्पॉट रहे बेंगलूरु शहरी जिलों में कई महीने बाद सोमवार को कोरोना से मौतों की संख्या शून्य रही। हालांकि, सोमवार को भी राज्य में सबसे अधिक नए मामलों की पुष्टि बेंगलूरु में हुई। इससे इस साल 10 जनवरी को बेंगलूरु में कोरोना से शून्य मौत दर्ज हुआ था।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को कोरोना से 10 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई जिसमें से तीन दक्षिण कन्नड़ और दो हासन जिले में हुई। बेलगावी, कोडुगू, मैसूरु, तुमकूरु और उडुपी में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई। कई महीनों बाद पहली बार 23 जिलों में कोरोना से मौतों की संख्या शून्य रही। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 37,155 हो गई। इसके अलावा 23 संक्रमितों की मृत्यु गैर कोविड कारणों से भी हुई।

24 घंटे में 1151 पॉजिटिव, 1442 डिस्चार्ज, 10 मौतें

राज्य में बीते एक दिन में कोविड के 1,151 नए मरीज मिले जबकि संक्रमण से उबरे 1,442 लोगों को छुट्टी मिली। अब तक संक्रमित कुल 29,39,767 लोगों में से 28,2331 ने कोरोना से जिंदगी की जंग जीती है। 20,225 मरीजों का उपचार जारी है। कोविड से 37,155 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 10 मौतों की पुष्टि सोमवार को हुई।
राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 1.08 फीसदी, केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 0.86 फीसदी, मृत्यु दर 1.26 फीसदी और रिकवरी दर 98.04 फीसदी रही। बीते एक दिन में 1,06,364 नमूने जांचे गए।

बेंगलूरु में 270 नए संक्रमित
270 नए मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। अब तक संक्रमित कुल 12,35,306 लोगों में से 12,11,677 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 7,669 मरीजों का उपचार जारी है। कोविड से अब तक 15,959 मरीजों की मौत हुई है। बेंगलूरु शहर में रिकवरी दर 98.08 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी है।

दक्षिण कन्नड़ जिले में 236, उडुपी जिले में 137, हासन जिले में 115 और मैसूरु जिले में 76 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
3.58 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

राज्य में सोमवार शाम 3.30 बजे तक 358775 लोगों का टीकाकरण हुआ। राज्य में अब तक 3,73,25,882 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो