बैंगलोरPublished: Nov 08, 2021 11:38:38 am
Nikhil Kumar
बेंगलूरु. कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद पहली बार आंगनवाडिय़ों के साथ प्रदेश के प्री-प्राइमरी स्कूल व प्ले होम भी फिर से सोमवार से खुल जाएंगे।
एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ इंग्लिश मीडियम स्कूल्स इन कर्नाटक (केएएमएस) के महासचिव डी. शशिकुमार ने रविवार को कहा कि 3-6 आयु वर्ग के बच्चों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्री-प्राइमरी स्कूलों को फिर से शुरू करना जरूरी था। हालांकि 10 फीसदी से भी कम नए दाखिले हुए हैं। बावजूद इसके ज्यादातर स्कूल खुलेंगे। उन्होंने स्कूल प्रबंधनों से स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोविड नियंत्रण दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की।