scriptकोरोना : कर्नाटक में नए साल के जश्न पर रोक | Karnataka bans new year celebrations | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में नए साल के जश्न पर रोक

locationबैंगलोरPublished: Dec 12, 2020 11:27:49 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

कोरोना का साया: सार्वजनिक आयोजनों की अनुमति नहीं

कोरोना : कर्नाटक में नए साल के जश्न पर रोक

कोरोना : कर्नाटक में नए साल के जश्न पर रोक

बेंगलूरु. राज्य में कोरोना के नए मामलों में कमी के बावजूद सरकार ने सार्वजनिक तौर पर नए साल के जश्न के आयोजन पर रोक लगा दी है। सरकार ने जनवरी-फरवरी में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों की चेतावनी को देखते हुए यह निर्णय लिया।

शुक्रवार को संयुक्त संवाददात सम्मेलन में राजस्व मंत्री आर अशोक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने इसकी घोषणा की। मंत्रियों ने कहा कि इस बार लोग घरों में परिवार के साथ जश्र मनाएं। कोरोना के हालात को देखते हुए सार्वजनिक आयोजनों की अनुमति नहीं दी जा सकती है। शहर के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर आयोजनों की अनुमति नहीं होगी।

अशोक ने कहा कि नए साल पर जश्र आम बात है लेकिन इस बार हालात अलग हैं। पब, बार और होटल पहले काफी संख्या मेें लोग जुटते थे। लेकिन अभी यहां सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के उपयोग की अनुमति है और वह भी पुलिस पास के साथ। सुधाकर ने कहा कि 20 दिसम्बर से 2 जनवरी तक सभी तरह के सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 200 लोगों के ही भाग लेने की अनुमति होगी। बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका को पहले से जारी पास वापस लेने के लिए कहा जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो