scriptकोरोना : बीदर और गदग में एक भी एक्टिव मामला नहीं | Karnataka : bidar and gadag has no covid active cases | Patrika News

कोरोना : बीदर और गदग में एक भी एक्टिव मामला नहीं

locationबैंगलोरPublished: Oct 31, 2021 09:22:56 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– कर्नाटक में 24 घंटे में 292 पॉजिटिव, 345 डिस्चार्ज, 11 मौतें

corona2.jpg

बेंगलूरु. प्रदेश में कोविड के मामले घटन के बावजूद मौतों का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कोविड से 11 और मौतों की पुष्टि की। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 38,082 पहुंच गया। प्रदेश में गत 24 घंटे में कोविड के 292 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 345 लोग संक्रमण से उबरे। अभी तक संक्रमित कुल 29,88,333 लोगों में से 29,41,578 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। 8,644 एक्टिव मरीज हैं।

प्रदेश में रविवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.27 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 3.76 फीसदी रही। प्रदेश में रिकवरी दर 98.43 फीसदी और मृत्यु दर 1.27 फीसदी है।

46 फीसदी नए मरीज बेंगलूरु से
292 नए मरीजों में से 137 मरीज अकेले बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। कुल 12,51,872 संक्रमितों में से 12,29059 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। 6,531 एक्टिव मामले हैं। शहर में कोविड से 16,281 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से सात मृतकों की पुष्टि रविवार को हुई।

मैसूरु जिले में 33, हासन जिले में 26, दक्षिण कन्नड़ जिले में 24 और तुमकूरु जिले में 17 नए मामले सामने आए हैं। बीदर और गदग में एक भी एक्टिव मामला नहीं है।

प्रदेश मेें रविवार शाम 3.30 बजे तक 28,974 लोगों का ही टीकाकरण हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 20,202 रैपिड एंटीजन और 86,737 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,06,939 नए सैंपल जांचे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो