scriptKarnataka ByPolls : चिकबल्लापुर के त्रिकोणीय मुकाबले में बखूबी चमके सुधाकर | Karnataka ByPolls : Sudhakar shines brightly in Chikballapur tri-match | Patrika News

Karnataka ByPolls : चिकबल्लापुर के त्रिकोणीय मुकाबले में बखूबी चमके सुधाकर

locationबैंगलोरPublished: Dec 09, 2019 04:43:31 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

यह पहला मौका रहा जब भाजपा ने यहां खाता खोला। चिकबल्लापुर में अब तक कांग्रेस और जद-एस ही एक दूसरे के मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहे हैं।

Karnataka ByPolls : चिकबल्लापुर के त्रिकोणीय मुकाबले में बखूबी चमके सुधाकर

K SUDHAKAR AND M ANJANAPPA

बेंगलूरु. चिकित्सा स्नातक 44 वर्षीय डॉ. के. सुधाकर ने चिकबल्लापुर के त्रिकोणीय मुकाबले में बखूबी चमक बिखेरी है। भाजपा प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने कांग्रेस के एम. अंजनप्पा को 34801 मतों से मात दी।

यहां भाजपा को 48.53, कांग्रेस को 28.52 और जनता दल-एस प्रत्याशी राधाकृष्णा को 20.63 प्रतिशत मत मिले। इस आधार पर यहां तीनों प्रमुख दल मुकाबले में थे, लेकिन अंतत: सुधाकर का चेहरा भारी पड़ा।
अपने एक दशक के राजनीतिक जीवन में कई सुधाकर ने कई उतार-चढ़ाव देखे। इस बार उन्हें अपनी राजनीतिक डॉक्टरी से चुनावी समर में फतह करने की चुनौती थी।

जहां एक ओर विपक्ष की मजबूत घेराबंदी थी तो दूसरी ओर भाजपा की आंतरिक कलह भी बड़ी समस्या थी। मगर सुधाकर ने इन दोनों से पार पाते हुए तीसरी बार विधायक बनने में सफलता हासिल की।
यह पहला मौका रहा जब भाजपा ने यहां खाता खोला। चिकबल्लापुर में अब तक कांग्रेस और जद-एस ही एक दूसरे के मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहे हैं।

चिकबल्लापुर से भाजपा सांसद बच्चेगौड़ा के बेटे शरत बी. को होसकोटे से भाजपा ने टिकट नहीं दिया था जिस कारण बच्चेगौड़ा ने सुधाकर के लिए कोई विशेष सक्रियता नहीं दिखाई।
सुधाकर ने येडियूरप्पा सरकार बनने के बाद जिले के लिए मेडिकल कॉलेज, मंचनहल्ली को अलग तालुक बनाने सहित पेयजल समस्या दूर करने की योजनाओं को स्वीकृति दिलाने को मतदाताओं को समक्ष अपने मजबूत पक्ष के तौर पर पेश किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो