बैंगलोर

कर्नाटक : सीइटी स्थगित, अब 28 अगस्त से होगा आयोजन

सीइटी के अधिकारियों के अनुसार राज्य बोर्ड 12वीं यानी द्वितीय पीयू की परीक्षाएं स्थगित होने के कारण सीइटी भी स्थगित करनी पड़ी

बैंगलोरMay 13, 2021 / 09:39 am

Nikhil Kumar

GCET 2021 entrance test

बेंगलूरु. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने इंजीनियरिंग व अन्य व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी) स्थगित कर दी है। परीक्षा का आयोजन अब 28 अगस्त से होगा। इससे पहले परीक्षाएं सात जुलाई से आयोजित होनी थीं। सीइटी के अधिकारियों के अनुसार राज्य बोर्ड 12वीं यानी द्वितीय पीयू की परीक्षाएं स्थगित होने के कारण सीइटी भी स्थगित करनी पड़ी।

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 28 अगस्त को सुबह 10.30 से 11.50 बजे तक जीव विज्ञान और अपराह्न 2.30 बजे से 3.50 बजे तक गणित की परीक्षा होगी। 29 अगस्त को सुबह 10.30 से 11.50 बजे तक भौतिक शास्त्र और अपराह्न 2.30 बजे से 3.50 बजे तक रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा होगी।

30 अगस्त को अंतिम परीक्षा में सीमावर्ती राज्यों के कन्नड़भाषी परीक्षार्थी गडिऩाडु सहित अन्य राज्यों के होरुनाडु कन्नड़भाषी शामिल होंगे। सुबह 11.30 बजे से अपराह्न12.30 तक कन्नड़ भाषा की परीक्षा होगी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके बिना सीइटी का आयोजन संभव नहीं है। हर वर्ष लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.