scriptकर्नाटक में चार करोड़ लोगों की हुई कोरोना जांच | karnataka conducted corona investigation of four crore people | Patrika News

कर्नाटक में चार करोड़ लोगों की हुई कोरोना जांच

locationबैंगलोरPublished: Aug 12, 2021 04:00:28 pm

नमूनों के परीक्षण में देश में तीसरा स्थान

swab_test2.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक में अभी तक चार करोड़ लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। कोविड के नमूनों (Covid-19 samples) के परीक्षण में राज्य देश में तीसरे स्थान पर है।

मंत्री के सुधाकर ने बताया कि कर्नाटक ने 4 करोड़ कोविड -19 परीक्षणों की संख्या को पार कर लिया है जो महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक और मील का पत्थर है।
उन्होंने कहा कि राज्य में किए गए 80 प्रतिशत से अधिक आरटी-पीसीआर परीक्षण हैं और कर्नाटक ने पूरे देश में तीसरे सबसे अधिक नमूनों का परीक्षण किया है।

मंत्री ने बताया कि राज्य में 3,338 स्वाब संग्रह केंद्र और 252 कोविड परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं।
कोरोना संक्रमण के 1826 नए मामले

मालूम हो कि कर्नाटक में बुधवार को पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 1826 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 377 मामले बेंगलूरु शहरी जिले व दक्षिण कन्नड़ जिले में 422 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 1618 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। वहीं इस दौरान 33 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को कोरोना के एक्टिव मामले बढक़र 22851 हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो