scriptकोरोना : कर्नाटक में लगातार तीसरे दिन 400 से कम रहे नए मामले | Karnataka : covid cases remain below 400 for the third day | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में लगातार तीसरे दिन 400 से कम रहे नए मामले

locationबैंगलोरPublished: Oct 14, 2021 10:12:24 am

Submitted by:

Nikhil Kumar

– 24 घंटे में 357 पॉजिटिव, 438 डिस्चार्ज, 10 मौतें

24 घंटे में 406 नए मामले, 637 डिस्चार्ज, 10 मौतें

 

बेंगलूरु. लगातार तीसरे दिन प्रदेश में कोविड के नए मामले 400 से कम रहे। बीते 24 घंटे में नए 357 मरीजों की पुष्टि हुई। संक्रमण से उबरे 438 लोगों को छुट्टी मिली। 9,621 मरीजों का उपचार जारी है। अभी तक संक्रमित कुल 29,82,089 मरीजों में से 29,34,523 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। रिकवरी दर 98.40 फीसदी है। कोविड से कुल 37,916 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 10 मृतकों की पुष्टि बुधवार को हुई। टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.31 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 2.80 फीसदी पहुंची है।

39 फीसदी नए मामले बेंगलूरु से
140 नए मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। यहां अभी तक संक्रमित कुल 12,48,744 लोगों में से 12,25,967 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। कोविड से कुल 16,203 मरीजों की मौत हुई है। दक्षिण कन्नड़ जिले में 35, हासन जिले में 26 और मैसूरु जिले में 21 नए मामले सामने आए हैं। यादगीर जिले में नए संक्रमितों की संख्या शून्य रही और जिले में कोई एक्टिव मामला भी नहीं है।

छह करोड़ से ज्यादा का हुआ टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 1,12,780 नए सैंपल ही जांचे। शाम 3.30 बजे तक 4,19,846 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसके साथ ही टीका लगाने वालों की संख्या छह करोड़ के पार पहुंच गई। अभी तक कुल 6,03,47,354 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो