scriptकर्नाटक : 24 घंटे में दो गुणा बढ़े कोविड के मामले | Karnataka : covid cases see 2 fold increase in 24 hours | Patrika News

कर्नाटक : 24 घंटे में दो गुणा बढ़े कोविड के मामले

locationबैंगलोरPublished: Jan 05, 2022 09:25:31 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

राज्य में अभी तक संक्रमित कुल 30,13,326 लोगों में से 29,61,410 लोग संक्रमण से उबरे हैं

coronavirus-positive-1-759.jpg

corona

– 2479 पॉजिटिव, चार मौतें
– दो हजार से ज्यादा बेंगलूरु में
– टीपीआर पहुंची 2.59 फीसदी

बेंगलूरु. राज्य में कोविड के नए मामले अनुमान से ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोविड के 2,479 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें से 2,053 यानी 82.81 फीसदी मामले अकेले बेंगलूरु शहर में सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 1.6 फीसदी से बढ़कर 2.59 फीसदी पहुंच गई है। बीते एक दिन में राज्य में कोविड के दैनिक मामलों में करीब दो गुणा वृद्धि हुई है। सोमवार को 1,290 मामलों की पुष्टि हुई थी।

राज्य में अभी तक संक्रमित कुल 30,13,326 लोगों में से 29,61,410 लोग संक्रमण से उबरे हैं। इनमें से 288 लोग मंगलवार को स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13,532 पहुंच गई है। राज्य में रिकवरी दर 98.27 फीसदी है। कोविड से कुल 38,355 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से चार मौतों की पुष्टि मंगलवार को हुई।

बेंगलूरु में 11 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले
बेंगलूरु शहर में एक्टिव मरीजों की तादाद 11,423 पहुंच गई है। कुल 12,68,445 संक्रमितों में से 12,40,610 ने कोरोना वायरस को मात दी है। कोविड से 16,411 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने तीन मौतों की पुष्टि मंगलवार को की। शहर में रिकवरी दर घटकर 97.80 फीसदी पहुंच गई है।

दक्षिण कन्नड़ जिले में 75, उडुपी जिले में 72, मैसूरु जिले में 48, बेलगावी जिले में 45, धारवाड़ जिले में 29, हासन जिले में 18, मंड्या जिले में 17, कलबुर्गी जिले में 16, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 15, कोलार जिले में 14 सहित तुमकूरु व विजयपुर जिले में 11-11 नए मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 26,593 रैपिड एंटीजन और 68,798 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 95,391 नए सैंपल जांचे।
राज्य में मंगलवार शाम 3.30 बजे तक कुल 4,51,249 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें 15-18 आयु वर्ग के 2,82,376 बच्चे शामिल हैं। दो दिन में 7,17,358 बच्चों का टीकाकरण हुआ है।

 

तिथि – केसेस
27 दिसंबर – 289
28 दिसंबर – 356
29 दिसंबर – 566
30 दिसंबर – 707
31 दिसंबर – 832
01 जनवरी – 1033
02 जनवरी – 1187
03 जनवरी – 1290
04 जनवरी – 2479

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो