scriptकर्नाटक : कोविड से मौतों का आंकड़ा 38 हजार के पार | Karnataka : covid death crosses 38000 mark | Patrika News

कर्नाटक : कोविड से मौतों का आंकड़ा 38 हजार के पार

locationबैंगलोरPublished: Oct 24, 2021 04:48:33 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– 24 घंटे में 371 पॉजिटिव, 342 डिस्चार्ज, सात मौतें

कर्नाटक : कोविड से मौतों का आंकड़ा 38 हजार के पार

कर्नाटक : कोविड से मौतों का आंकड़ा 38 हजार के पार

बेंगलूरु. प्रदेश में 24 घंटे में कोविड के 371 नए मरीज मिले जबकि 342 लोगों को छुट्टी मिली। अब तक संक्रमित कुल 29,85,598 लोगों में से 29,38,653 लोगों ने कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीती है। इसके साथ ही रिकवरी दर 98.42 फीसदी पहुंच गई है। मत्यु दर 1.27 फीसदी पर गत कई दिनों से बरकरार है। कोविड से कुल 38,002 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से सात मृतकों की पुष्टि शनिवार को हुई। 8,914 मरीजों का उपचार जारी है।

राज्य में शनिवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.30 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 1.88 फीसदी रही।

दूसरे दिन भी आधे नए मरीज बेंगलूरु से निकले

बेंगलूरु शहरी जिले में 193 नए पुष्ट मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की तादाद 12,50,513 पहुंच गई है। इनमें से 12,27,518 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 6,754 मरीज उपचाराधीन हैं। कोविड से अभी तक 16,240 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से चार मृतकों की पुष्टि शनिवार को हुई। बेंगलूरु शहर में रिकवरी दर 98.16 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी है।

दक्षिण कन्नड़ जिले में 34, मैसूरु जिले में 25, हासन जिले में 23 और तुमकूरु जिले में 23 नए मामले सामने आए हैं।

1.2 लाख से ज्यादा लोगों ने कराई जांच

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 23,024 रैपिड एंटीजन और 97,049 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,20,073 नए सैंपल जांचे।

प्रदेश मेें शनिवार शाम 3.30 बजे तक 2,09,216 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो