scriptकोरोना : कर्नाटक में संक्रमण पर काबू मगर अभी भी टीपीआर से ज्यादा सीएफआर | Karnataka : covid death rate is more than positivity rate | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में संक्रमण पर काबू मगर अभी भी टीपीआर से ज्यादा सीएफआर

locationबैंगलोरPublished: Jun 25, 2021 03:00:43 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

-24 घंटे में 3979 संक्रमित, 9768 डिस्चार्ज, 138 मौतें

कोरोना : कर्नाटक में संक्रमण पर काबू मगर अभी भी टीपीआर से ज्यादा सीएफआर

कोरोना : कर्नाटक में संक्रमण पर काबू मगर अभी भी टीपीआर से ज्यादा सीएफआर

बेंगलूरु. राज्य में कोविड के नए मामले लगातार घट रहे हैं। लेकिन, मृत्यु दर पॉजिटिविटी दर से ज्यादा है। राज्य में गुरुवार को पॉजिटिविटी दर 2.46 फीसदी जबकि मृत्यु दर 3.46 फीसदी दर्ज की गई। 94.86 फीसदी मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। 3.91 फीसदी मरीजों का उपचार जारी है।

राज्य में बीते एक दिन के दौरान कोविड के 3,979 नए मामले सामने आए। अब तक संक्रमित कुल 28,23,444 लोगों में से 26,78,473 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 9,768 लोगों को गुरुवार को छुट्टी मिली। 1,10,523 मरीजों का उपचार जारी है। राज्य में कोविड से अब तक कुल 34,425 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 138 मौतों की पुष्टि गुरुवार को हुई।

93 फीसदी से ज्यादा हुई रिकवरी दर
3,979 नए मरीजों में से 969 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। अब तक संक्रमित कुल 12,09,073 लोगों में से 11,26,499 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 67,036 मरीजों का उपचार जारी है। कोविड से अब तक 15,537 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 14 मौतों की पुष्टि गुरुवार को हुई। बेंगलूरु शहर में रिकवरी दर 93.17 फीसदी और मृत्यु दर 1.28 फीसदी है।

इन सभी जिलों में 500 से कम नए मामले
बागलकोट जिले में 07, बल्लारी जिले में 69, बेलगावी जिले में 95, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 81, बीदर जिले में 18, चामराजनगर जिले में 64, चिकबल्लापुर जिले में 44, चिकमगलूरु जिले में 110 , चित्रदुर्ग जिले में 33, दक्षिण कन्नड़ जिले में 598, दावणगेरे जिले में 118, धारवाड़ जिले में 62, गदग जिले में 18, हासन जिले में 336, हावेरी जिले में 28, कलबुर्गी जिले में 31, कोडुगू जिले में 115, कोलार जिले में 103, कोप्पल जिले में 18, मंड्या जिले में 137, मैसूरु जिले में 404, रायचुर जिले में 16, रामनगर जिले में 32, शिवमोग्गा जिले में 206, तुमकूरु जिले में 128, उडुपी जिले में 123, उत्तर कन्नड़ जिले में 104, विजयपुर जिले में 04 और यादगीर जिले में 07 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

1.61 लाख नमूने जांचे
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 41,721 रैपिड एंटीजन और 1,19,566 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,61,287 नए सैंपल जांचे।

16 फीसदी लोगों को ही लगी है दोनों डोज
राज्य में गुरुवार शाम 3.30 बजे तक 2,89,581 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इसके साथ ही टीका लगा चुके लोगों की तादाद 2,07,72,477 पहुंच गई है। इनमें से 1,73,63,581 लोगों ने पहली और 34,08,896 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो